क्या है यह योजना
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना सरकार की ओर से चलाई जाने वाली योजना है। इसे कुछ सालों पहले ही शुरू किया गया है। इस योजना के तहत आपको सोना काफी सस्ते दाम पर मिलता है लेकिन वह सोना नहीं बल्कि एक बॉन्ड होता है। उसकी कीमत सोने के बराबर ही होती है। इस बार इसकी बिक्री सोमवार से शुरू हो रही है। यह पांच दिन के लिए ही खुली रहेगी इसके बाद मौका अगली यानी छठी सीरीज में ही मिलेगा। इस दौरान आप बाजार से कीमत कीमत में सोना खरीदिए और उसे आगे चलकर कैश करा सकते हैं। यह आरबीआई जारी करता है।
क्या है दाम और कब तक खरीदें
भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई की ओर से यह योजना शुरू की गई है। 2021-22 की पांचवी सीरीज के लिए यह योजना पांच दिन ही खुली रहेगी। उपभोक्ता नौ अगस्त यानी आज से 13 अगस्त तक ही इसकी खरीदारी कर सकते हैं। रही बात इसके दाम की तो यह आप एक ग्राम भी खरीद सकते हैं। यानी योजना के तहत आप एक ग्राम सोने की कीमत का बॉन्ड 4790 रुपए में खरीद सकते हैं। अगर दस ग्राम सोना खरीदेंगे तो 47,900 रुपए का बॉन्ड आपको पड़ेगा। आॅनलाइन खरीदने पर थोड़ा सस्ता यानी एक ग्राम 4740 रुपए का बैठेगा।
ऐसे मिलेगा लाभ और यहां से खरीदे
बॉन्ड खरीदने के लिए आप अपने पास के पोस्टआॅफिस में जा सकते हैं। इसके अलावा स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन आॅफ इंडिया, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज से भी खरीदारी कर सकते हैं। लेकिन किसी स्माल फाइनेंस बैंक या पेमेंट बैंक से यह नहीं खरीद सकते हैं। आप आॅनलाइन भी इसकी खरीदारी कर सकते हैं। एक बार अगर आप बॉन्ड खरीदते हैं तो यह आठ साल के बाद ही मैच्योर होगी। आप चाहे तो पांच साल बाद ब्याज भुगतान तारीख पर योजना से निकल सकते हैं। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेशक कम से कम एक ग्राम सोना जरूर ले। इससे लोन लेना भी आसान होता है, आप बॉन्ड को गिरवी रख सकते हैं। इसे कोई भी भारतीय, हिंदू अविभाजित परिवार चार किलो तक खरीद सकता है। ट्रस्ट व संस्था 20 किलो के बराबर बॉन्ड ले सकते हैं। संयुक्त तौर पर भी ग्राहक ले सकते हैं। नाबालिग के नाम पर खरीदने के लिए माता-पिता व अभिभावक को आवेदन करना होगा।
GB Singh