RBI की निवेश योजना, इसमें सुरक्षा के साथ मिलेगा फायदा

      भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई की ओर से एक रिटेल डायरेक्ट योजना की घोषणा की गई है। यह योजना सरकारी सिक्योरिटीज की पहुंच में सुधार लाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। बताया जा रहा है कि इससे काफी सुधार होगा और सरकारी सिक्योरिटी में निवेशक एक ही स्थान पर निवेश कर सकेंगे। साफ शब्दों में कहें तो आपका पैसा सुरक्षित भी रहेगा और मुनाफा भी ज्यादा होगा। आरबीआई की ओर से इसमें खाता खोलने के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा और प्रबंधन पर भी किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। क्या है योजना, आइए जानते हैं।

मिलेगी निवेशकों को सुविधा
्आरबीआई की इस योजना का नाम द आरबीआई रिटेल डायरेक्ट योजना है। इसमें आपको किसी प्रकार का कोई खाता कहीं खुलवाने की आवश्यकता नहीं होगी। आप बस अपना आनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। आरबीआई की ओर से बताया गया है कि खुदरा यानी रिटेल निवेशक रिजर्व बैंक के पास आरडीजी खाता यानी डायरेक्ट गिल्ट खाता को खुलवा सकते हैं। खुदरा पार्टनरशिप बढ़े इसके लिए डायरेक्ट सुविधा भी मिलेगी। इसमें भुगतान गेटवे यानी माध्यम के लिए पंजीकृत निवेशक को शुल्क देना होगा।

कैसे भाग ले सकेंगे
निवेशकों की आनलाइन सुविधा को दुरुस्त करने और सरकारी सिक्योरिटीज तक पहुंच बनाने के लिए यह योजना लाई गई है। इसमें पहले स्तर पर प्राथमिक और फिर सेकेंडरी बाजार मिलेंगे। आरबीआई के अनुसार, योजना में एकल और संयुक्त किसी भी प्रकार का खाता यानी की पंजीकरण करा सकते हैं। रिटेल निवेशक के साथ भी खाता खुलवा सकते हैं लेकिन पात्रता मानदंड पूरे करने होंगे। इसके लिए आपको जरूरी दस्तावेजों में बचत बैंक खाता, पैन, केवाईसी, ईमेल, और मोबाइल नंबर रखना जरूरी होगा। योजना के तहत आनलाइन पोर्टल पंजीकृत उपयोगकर्ता को सरकारी प्रतिभूतियों में प्राथमिक निर्गम के अतिरिक्त एनडीएस और ओएम तक भी पहुंचाएगा। यह दोनों ही प्रतिभूतियों में होने वाले कारोबार के लिए इलेक्ट्रानिक मिलान की प्रणाली है।

GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com