रिजर्व बैंक (RBI) के सरकारी कामकाज से जुड़े ऑफिस और एजेंसी बैंकों की सभी नामित शाखाएं (designated branches) मौजूदा वित्त वर्ष के आखिरी दो दिन यानी 30 और 31 मार्च को सामान्य कामकाजी घंटों के मुताबिक खुली रहेंगी।
30 और 31 मार्च को शनिवार और रविवार है और अमूमन बैंक इन दिनों को बंद रहते हैं, लेकिन टैक्सपेयर्स की सहूलियत के लिए यह फैसला लिया गया है। इससे सरकारी खातों की सालाना फाइनेंशियल ईयर अकाउंट क्लोजिंग में आसानी होगी।
केंद्रीय बैंक ने एक बयान में बताया कि इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन 30 मार्च और 31 मार्च को शनिवार और रविवार होने के बाद भी तय समय तक किए जा सकते हैं। NEFT और रियल टाइम पेमेंट RTGS के जरिए 31 मार्च 2024 रात 12 बजे तक किया जा सकता है। सरकारी प्राप्तियों और पेमेंट को को स्मूद बनाने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features