आईपीएल सीजन-11 में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। सीएसके के खिलाफ अपने ही घर में पिछला मुकाबला हारने वाली आरसीबी के पास वापसी करने एक और बेहतरीन मौका है। अपने घर में होने वाले इस मुकाबले में आरसीबी 8 अप्रैल को मिली केकेआर के हाथों हार का बदला भी लेना चाहेगी।
हालांकि दिल्ली से मिली हार के बाद केकेआर की टीम भी पूरी प्लानिंग के साथ मैदान पर उतरेगी। पिछले मैच में दिल्ली ने केकेआर को 55 रन से करारी शिकस्त दी थी। हालांकि आरसीबी की मजबूत बल्लेबाजी का सामना कर पाना केकेआर के गेंदबाजों के लिए आसान नहीं होगा। बता दें कि केकेआर के शिवम मावी इस सीजन में सबसे महंगा ओवर फेंकने वाले गेंदबाज हैं।