पिछले कुछ सालों की मंदी के बाद अब फिर से एक बार रियल एस्टेट के दाम में बढ़ोतरी देखी जा रही है। जमीन जायदाद की कीमतों में थोड़ी तेजी दिखने के बाद अब रियल एस्टेट कारोबारियों के चेहरे पर खुशी दिख रही है। मेट्रो शहर में यह प्रापर्टी के दाम और तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके पीछे कई कारण बताए जा रहे है। आइए जानते हैं कि देश में कहां प्रापर्टी महंगी हो रही है और इसमें कितने फीसद की बढ़ोतरी हुई है।
कितने फीसद बढ़ी कीमतें
रियल एस्टेट की कीमतें बढ़ने के बाद बने बनाए मकानों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। बताया जा रहा है कि सीमेंट, सीमेंट, मौरंग और अन्य चीजों के दाम बढ़ने के कारण कुछ बड़े शहरों में इसका असर दिख रहा है। अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, पिछले साल ही कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह 3 से 7 फीसद के बीच है। मीडिया में यह खबर आने के बाद यह भी पता चला है कि मकानों की बिक्री में भी करीब 75 फीसद तक की कीमत बढ़ी है।
किन शहरों में बढ़ोतरी
कोरोना के कारण रियल एस्टेट का बिजनेस पूरी तरह बैठ गया था। मकानों के न बिकने के कारण इनके दाम भी काफी गिर गए थे। इससे पहले नोटबंदी और उसके बाद जीएसटी के कारण भी काफी बर्बादी इस कारोबार को हुई थी। लेकिन अब धीरे-धीरे कारोबार पटरी पर आने लगा है। अभी जिन शहरों में दाम बढ़ने की बात सामने आ रही है उनमें दिल्ली, मुंबई, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, अहमदाबाद, चंडीगढ़ और बंगलुरु शामिल है। ज्यादातर शहरों में लोग बने बनाए मकान ही लेने की तरजीह दे रहे हैं। हालांकि अभी बिक्री और बढ़ेगी यह संभावना है।
GB Singh