अगर आप भी रियल एस्टेट कारोबार से जुड़ना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. रियल एस्टेट वेबसाइट magicbricks ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. अच्छी बात ये है कि ओपनिंग्स दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, पुणे, हैदराबाद व बंगलुरु के लिए हैं. जानें पूरी डिटेल्स-#बड़ी खबर: CM योगी आदित्यनाथ ने किया बड़ा ऐलान, अब बिना इंटरव्यू मिलेगी ग्रुप B, C, D में नौकरी
वैकेंसी डिटेल
पद का नाम: अकाउंट मैनेजर-सेल्स
कुल पद- 100
पात्रता- मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट या एमबीए हों. इसके अलावा B2B सेल्स में 1 से 4 वर्ष का अनुभव हो. रियल एस्टेट और ई-कॉमर्स इंडस्ट्री के अभ्यर्थियों को प्रेफरेंस दी जाएगी.
सेल्स ट्रेनी
कुल पद- 50
पात्रता- मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट या एमबीए हों. साथ ही 0-6 महीने का अनुभव वांचित है.
कैसे एप्लाई करें
इच्छुत अभ्यर्थी अपना CV यहां मेल करें:
careers@magicbricks.com