Realme की C सीरीज का नया स्मार्टफोन Realme C12 आगामी 18 अगस्त को भारत में देगा दस्तक

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme की C सीरीज का नया स्मार्टफोन Realme C12 आगामी 18 अगस्त को भारत में दस्तक देगा। यह कंपनी का बजट स्मार्टफो होगा, जो 6000mAh की दमदार और ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा। फोन की लॉन्चिंग में चंज रोज बचे हैं। ऐसे में रोजाना फोन के फीचर्स लीक हो रहे हैं। ऐसे में हम लॉन्चिंग से पहले फोन में संभावित फीचर्स की डिटेल देने जा रहे हैं।

कीमत 

Realme C12 स्मार्टफोन को भारत से पहले इंडोनेशिया में पिछले दिनों लॉन्च कर दिया गया है। इसके 3GB रैम + 32GB स्टोरेज मॉडल की कीमत IDR 1,899,000 (करीब 10,000 रुपए) है। इस स्मार्टफोन को Marine ब्लू और कोरल रेड कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। Realme की तरफ से पिछले माह ही Realme C11 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इसके 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपए है।

क्या होगा खास 

Realme कंपनी की तरफ से अपकमिंग स्मार्टफोन Realme C12 के कुछ फीचर्स को हाइलाइट्स किया गया है। इसमें फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने का दावा किया गया है, जो LED फ्लैश लाइट के साथ आएगा। साथ ही फोन में पावरबैकअप के लिए 6000mAh की बैटरी दी जाएगी। कंपनी के दावे के मुताबिक फोन को सिंगल चार्ज में स्टैंड बॉय पोजिशन में 57 दिनों तक चलाया जा सकेगा। साथ ही 46 घंटों का टॉक-टाइम और 60 घंटों का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलेगा। वही फोन के 5 प्रतिशत चार्ज में इसे 2.45 घंटे तक वॉयस कॉलिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Realme C12 की स्पेसिफिकेशन

Realme C12 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1,600 पिक्सल होगा। साथ ही स्क्रीन की सुरक्षा के लिए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया जाएगा। फोन MediaTek Helio G35 चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित रियलमी UI पर काम करेगा। कैमरे की बात करें तो Realme C12 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13MP, सेकेंड्री कैमरा 2MP मोनोक्रोम और एक अन्य 2MP मैक्रो लेंस होगा। स्मार्टफोन के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। Realme C12 स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। कनेक्टिविटी के तौर पर फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस, 3.5 हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए जा सकते हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com