Realme के ये 3 नए smartphone भारत में होने जा रहे लाॅन्च, दमदार फीचर्स के साथ जानें दाम #tosnews
Realme के 3 नए smartphone भारत में लाॅन्च होने जा रहे हैं। ये सभी फोन Realme C सीरीज के हैं जिनके नाम हैंं- C20, C21 और C25. चलिए जानते हैं इन तीनों ही smartphone के दमदार एक्सपेक्टेड फीचर्स के बारे में। साथ ही जानते हैं इन तीनों smartphones की कथित कीमत के बारे में भी।
Realme कितनी है कीमत, कब होंगे लाॅन्च #tosnews
Realme के तीन फोन भारत में लाॅन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बता दें कि Realme के तीनों ही C सीरीज के फोन C20,C21 और C25 में से सबसे सस्ता फोन C20 हो सकता है। इसके साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि सीरीज के तीनों ही स्मार्टफोनों की कीमत 10,000 रुपये के अंदर होगी। खबर है कि तीनों ही C सीरीज के फोन एक साथ करीब दो हफ्ते बाद लाॅन्च किए जाएंगे। #tosnews
C सीरीज की लाॅन्च के पहले जान लें Realme 8 के फीचर्स #tosnews
बता दें कि C सीरीज के फोन लाॅन्च होने से पहले Realme कंपनी ने Realme 8 व Realme 8 pro लाॅन्च कर दिए हैं। #tosnews
बता दें कि Realme 8 के दो वैरिएंट हैं जिनकी कीमत 14,999 रुपये व 15,999 रुपये है। इसके दोनों वैरिएंट में एक 4 GB RAM संग 128 GB स्टोरेज है तो दूसरे वैरिएंट में 6 GB RAM के साथ 128 GB स्टोरेज दी गई है। बता दें कि इसकी डिस्प्ले 6.4 इंच की फुल HD क्वालिटी है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी गई है। 128 GB RAM वाले वैरिएंट में MediaTek Helio G95 प्रोसेसर लगा हुआ है। #tosnews
बता दें कि इस फोन में SD कार्ड की सहायता से 256 GB तक स्टोरेज बढ़ाई जा सकती है। ये एंड्राइड 11 आपरेटिंग सिस्टम बेस्ड है। Realme 8 में क्वाड कैमरा है जिसमें 64 MP, 8MP, 2MP,2MP के चार कैमरे हैं। वहीं इसमे 16MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 30 वाॅट की चार्जिंग को सपोर्ट करता है। #tosnews
Realme 8 pro के फीचर्स #tosnews
वहीं Realme 8 pro के दो वैरिएंट आए हैं। पहले वैरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है जिसमें 6 GB RAM के साथ 128 GB की स्टोरेज दी जा रही है। वहीं इसके दूसरे वैरिएंट में 8 GB RAM के साथ 128 GB की स्टोरेज मिलती है जिसकी कीमत 19,999 रुपये है। #tosnews
फोन में क्वाॅलकाॅम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर लगा हुआ है। इसमें 108MP, 8MP, 2MP, 2MP के चार रियर कैमरे हैं। वहीं फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बता दें कि इस फोन में 4,500mAh की बैटरी मिलती है जिसमें 50 वाॅट की फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है। हालांकि अब Realme 8 व Realme 8 pro के बाद सबको Realme के C सीरीज smartphone का बेसब्री से इंतजार है। #tosnews
Author– वंदना शर्मा