Realme 1 को इस साल मई में भारत में लॉन्च किया गया था. जबकि कंपनी के लाइन-अप के अगले मॉडल यानी Realme 2 को भारत में कल लॉन्च किया गया. अब जानकारी मिली है कि Realme 1 के बेस वेरिएंट- 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज अमेजन इंडिया की वेबसाइट और Realme वेबसाइट से हटा लिया गया है.
गैजेट्स 360 की खबर के मुताबिक भारत में अब इस वेरिएंट को बंद कर दिया गया है. याद के तौर पर बता दें Realme 1 को भारत में 3GB/ 32GB, 4GB/ 64GB और 4GB/ 128GB वेरिएंट में पेश किया गया था. इनकी कीमत क्रमश: 8,990 रुपये, 10,990 रुपये और 13,990 रुपये रखी गई थी. जबकि कंपनी ने Realme 2 की कीमत भारतीय बाजार में 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज के लिए 8,990 रुपये और 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज के लिए 10,990 रुपये रखी है. इसकी बिक्री भारत में 4 सितंबर से फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी.
Realme 1 में 6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका बॉडी से स्क्रीन का ऐस्पेक्ट रेश्यो 85.7% है. इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक Helio P60 प्रोसेसर दिया गया है जिसकी स्पीड 2GHz है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में कंपनी ने एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलर OS 5.0 दिया है.
फोटोग्राफी के लिए Realme 1 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड ब्यूटिफिकेशन फीचर्स दिए गए हैं जो तस्वीरों को इंप्रूव करते हैं.