Realme 9 Pro की लॉन्चिंग से पहले कीमत लीक, जानिए डिटेल

नई दिल्ली, Realme 9 सीरीज की आज भारत और यूरोप में लॉन्चिंग होगी। इस सीरीज का पहला स्मार्टफोन Realme 9i था। जबकि Realme 9 Pro और Realme 9 pro Plus की आज लॉन्चिंग होगी। लेकिन लॉन्च से पहले ही फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गये हैं। Realme 9 Pro स्मार्टफोन का 6 जीबी रैम वेरिएंट 20,999 रुपये में आएगा। फोन दो वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ ही 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में आएगा।

Realme 9 Pro Plus कैमरा

Realme 9 Pro plus स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसका मेन कैमरा 50 MP का होगा। जो Sony IMX766 सेंसर सपोर्ट के साथ आएगा। इससे 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू मिलेगा। इसका अपर्चर f/2.25 होगा। फोन का मेन कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजेशन मोड सपोर्ट के साथ आएगा। लेकिन कंपनी की तरफ से बाकी दो कैमरा लेंस के बारे में खुलासा नहीं किया है। लेकिन लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो Realme 9 Pro Plus स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ आएगा। वही 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर सपोर्ट दिया जाएगा। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जो Sony IMX471 सेंसर सपोर्ट के साथ आएगा।

Realme 9 Pro Plus स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 920 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। फोन में 4500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। फोन में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। Realme 9 Pro Plus स्मार्टफोन में 6.43 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले सपोर्ट दिया गया है। फोन फुल एचडी प्लस सपोर्ट दिया गया है। फोन में तीन सनराइज ब्लू, ग्रीन और Glittery Red में आएगा।

Realme 9 Pro स्पेसिफिकेशन्स 

Realme 9 Pro स्मार्टफोन 6.59 इंच IPS LCD डिस्पले सपोर्ट दिया गया है। फोन का स्क्रीन रिफ्रेस्ड रेट 120Hz है। फोन में एक Snapdragon 695 SoC चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। फोन में एक 5000mAh बैटरी सपोर्ट दिया गया है। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में एड्राइड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 सपोर्ट दिया गया है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com