नई दिल्ली, रियलमी सी35 (Realme C35) स्मार्टफोन को आज यानी 12 मार्च 2022 को पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। Realme C35 स्मार्टफोन की सेल दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और रियलमी की ऑफिशियल साइट से होगी। फन को SBI कार्ड से खरीदने पर 10 फीसदी की छूट दी जा रही है। साथ ही 6 माह के लिए Gaana Plus का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा। फोन को 416 रुपये प्रतिमाह ईएमआई ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। फोन की खरीद पर एक साल की वारंटी दी जा रही है। फोन को दो कलर ऑप्शन ग्लोइंग ग्रीन और ग्लोइंग ब्लैक में पेश किया गया है।
Realme C35 की कीमत
- 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट – 11,999 रुपये
- 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट – 12,999 रुपये
Realme C35 के स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी सी35 (Realme C35) स्मार्टफोन में 6.6 इंच की फुल-एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है और फोन 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। Realme C35 में यूनिसॉक टी616 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। Realme C35 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित रियलमी यूआई 2.0 पर काम करता है। फोन के स्पेस को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। Realme C35 स्मार्टफोन के रियर पैनल पर LED फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल ब्लैक एंड व्हाइट कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसे 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।