Realme GT series launch in India: Realme GT सीरीज के दो दमदार स्मार्टफोन Realme GT और Realme GT Master Edition भारत में लॉन्च हो गए हैं। इन दोनों नए स्मार्टफोन का डिजाइन आकर्षक है। Realme GT स्मार्टफोन में Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है, जबकि Realme GT Master Edition में Snapdragon 778 चिपसेट मिलेगी। इसके अलावा दोनों नए डिवाइस में एचडी डिस्प्ले से लेकर शानदार कैमरा तक मौजूद है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features