Realme Narzo N61 आज होगा भारत में लॉन्च

रियलमी आज अपने ग्राहकों के लिए अपनी नारजो सीरीज में एक नया फोन Realme Narzo N61 लॉन्च कर रहा है। कंपनी इस फोन को आज दोपहर 12 बजे लॉन्च कर रही है। फोन के की स्पेक्स को लेकर कंपनी पहले ही जानकारी दे चुकी है। रियलमी का यह फोन दो कलर ऑप्शन में लाया जा रहा है। फोन का लैंडिंग पेज ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर तैयार किया गया है। कंपनी का दावा है कि नया फोन एक मजबूत डिस्प्ले और बॉडी के साथ लाया जा रहा है। फोन फ्लोर पर गिरने के साथ टूटने का डर नहीं होगा। आइए जल्दी से रियलमी के नए फोन Realme Narzo N61 के स्पेक्स पर एक नजर डाल लें-

बड़ी बैटरी के साथ लाया जा रहा है फोन

रियलमी का नया फोन 5000mAh बैटरी के साथ लाया जा रहा है। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने जानकारी दे दी है कि फोन को स्मूद परफोर्मेंस के लिए 4 साल यानी 48 महीनों के लैग-फ्री यूज के साथ लाया जा रहा है। कंपनी इस फोन को लंबे समय के स्मूद परफोर्मेंस गारंटी के साथ ला रही है।

मजबूत बिल्ड के साथ आ रहा फोन

कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर फोन के पोस्टर के साथ जानकारी दी है कि अपकमिंग डिवाइस Armorshell Protection के साथ लाया जा रहा है। इस खास तरह के प्रोटेक्शन के साथ फोन फ्लोर पर गिरता है तो आसानी से डैमेज नहीं होगा।

पानी और धूल-मिट्टी से रहेगा सुरक्षित

Realme Narzo N61 स्मार्टफोन को लेकर दी गई ऑफिशियल जानकारियों के मुताबिक फोन पानी और धूल-मिट्टी से बचाव के लिए IP54 रेटिंग के साथ लाया जा रहा है। फोन को लॉन्चिंग के बाद अमेजन और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। फोन लॉन्च होने के बाद ही डिवाइस की कीमत और सेल डिटेल्स को लेकर जानकारियां कंफर्म होंगी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com