मुम्बई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और एक्ट्रेस सागरिका घाटगे शादी की चर्चा अभी लोगों की जुबान पर है। दोनों की शादी जितनी खामोशी से की गयी, ठीक उसके उलट दोनों का रिसेप्शन उतना ही धमाकेदार रहा।
सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें वायरल हो रही हैंए जिसमें ये जोड़ी पर्फेक्ट कपल लग रहा है। जहीर खान और सागरिका घाटगे 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधे।
जिसके बाद 26 नवंबर को उन्होंने मुंबई स्थित ताज महल पैलेस एंड टावर में ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया। रिसेप्शन में क्रिकेटर्स और बॉलीवुड हस्तियों का जमावड़ा लगा। इस दौरान सचिन तेंदुलकर भी पहुंचे और जहीर.सागरिका को शुभकामनाएं दी।
वरिष्ठ पत्रकार अयाज मेनन पार्टी में मौजूद थे उन्होंने पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग के साथ सचिन की एक फोटो भी शेयर की है। सागरिका घाटगे ने शादी में पारंपरिक साड़ी पहनी थी जिसमें वो बेहद गॉर्जियस लग रही थीं।