Record: इस युवा क्रिकेट खिलाड़ी ने की सचिन के रिकार्ड की बराबरी!

लखनऊ: दिलीप ट्राफी में डेब्यू कर रहे इंडिया रेड के 17 वर्षीय बल्लेबाज खिलाड़ी पृथ्वी शॉ ने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए इंडिया ब्लू के खिलाफ पहले दिन शतक ठोंक दिया। वह सचिन तेंदुलकर और दीपक हुड्डा के बाद तीसरे बल्लेबाज बन गएए जिन्होंने और रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में शतक जड़े।


करियर का सिर्फ तीसरा फस्र्ट क्लास मैच रहे शॉ ने अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी भी खेली। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ 120 रन थाए जो उन्होंने मुंबई के लिए तमिलनाडु के खिलाफ बनाए थे। यह उनका डेब्यू रणजी मैच था। लखनऊ में हो रहे खिताबी मुकाबले के पहले दिन

इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की उखड़ती पिच पर पृथ्वी ने कप्तान दिनेश कार्तिक 111 के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 211 रन की साझेदारी की। इंडिया रेड ने शॉ और कार्तिक के शतकीय प्रहार की मदद से इंडिया ब्लू के खिलाफ पहले दिन स्टंप तक 83.3 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाए।

कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कियाए लेकिन ओपनर अखिल हेरवाड़कर 25 पृथ्वी का लंबा साथ नहीं निभा सके। यह सलामी जोड़ी 24वें ओवर में रन लेते समय गलतफहमी का शिकार होकर टूट गई। सूर्यकुमार यादव 08 भी जल्दी चलते बने। रेड टीम ने दो विकेट 89 रन पर खो दिए थे।

पृथ्वी का धैर्यरू चार साल पहले मुंबई में हैरिस शील्ड के दौरान 546 रन बनाकर सुर्खियों में आए पृथ्वी ने दिखा दिया कि उन्हें सही मौके का इंतजार था। उन्होंने इशांत, उनादकट, पंकज सिंह जैसे तेज गेंदबाजों के साथ स्पिनर भार्गव भट की गेंदों को शानदार तरीके से खेला।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com