Red Magic इस महीने चीन में अपना नया गेमिंग स्मार्टफोन Red Magic 10 Air लॉन्च करने जा रहा है। 16 अप्रैल को होने वाले इस लॉन्च में फोन का डिजाइन और कलर ऑप्शन्स सामने आ गए हैं। Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट से लैस ये फोन 6.8-इंच 1.5K OLED डिस्प्ले 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ आ सकता है।
Nubia का सब-ब्रांड रेड मैजिक इस महीने अपने नए स्मार्टफोन Red Magic 10 Air को चीन में पेश करने जा रहा है। कंपनी ने लॉन्च डेट की पुष्टि करने के साथ-साथ इसके डिजाइन और कलर ऑप्शन्स का भी खुलासा कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन TENAA वेबसाइट पर भी देखा गया है, जहां इसके कई मेजर स्पेसिफिकेशन्स जैसे चिपसेट, बैटरी, डिस्प्ले और कैमरा डिटेल्स सामने आए हैं। Red Magic 10 Air, नवंबर 2024 में चीन में लॉन्च हुए Red Magic 10 Pro+ और Red Magic 10 Pro के साथ रेड मैजिक 10 सीरीज का हिस्सा बनेगा।
Red Magic 10 Air की लॉन्च डेट
रेड मैजिक ने Weibo पोस्ट के जरिए पुष्टि की है कि Red Magic 10 Air को चीन में 16 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। एक दूसरे Weibo पोस्ट में कंपनी ने बताया कि यह फोन फ्लेम ऑरेंज, फ्रोस्ट ब्लेड वाइट और शैडो ब्लैक (चीनी से अनुवादित) कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा। डिजाइन रेंडर्स से पता चलता है कि इसमें डुअल रियर कैमरा यूनिट दिया जाएगा।
फ्लेम ऑरेंज वेरिएंट के बैक पैनल से कंफर्म हुआ है कि Red Magic 10 Air में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट होगा। कंपनी ने ये भी खुलासा किया कि फोन में मेटैलिक मिडिल फ्रेम होगा और इसकी मोटाई 7.85mm होगी। इसे हल्का फोन भी बताया जा रहा है।
TENAA से मिली जानकारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Red Magic 10 Air को TENAA सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। लिस्टिंग के मुताबिक, फोन का साइज 164.3×76.6×7.85mm होगा और वजन 205 ग्राम रहेगा। इसमें 6.8-इंच का 1.5K (1,116×2,480 पिक्सल) OLED स्क्रीन होगा, साथ ही सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।
TENAA लिस्टिंग से ये भी पता चला है कि Red Magic 10 Air 12GB, 16GB और 24GB RAM ऑप्शन्स के साथ आएगा, जबकि स्टोरेज के लिए 256GB, 512GB और 1TB के ऑप्शन होंगे।
कैमरा और बैटरी डिटेल
फोटोग्राफी के लिए Red Magic 10 Air में दो 50-मेगापिक्सल रियर कैमरा सेंसर और 16-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर मिलने की संभावना है। इसमें 5,860mAh रेटेड बैटरी होगी, जिसे मार्केटिंग में 6,000mAh के रूप में पेश किया जा सकता है। साथ ही, 3C वेबसाइट की लिस्टिंग के मुताबिक, ये 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा और इसमें IR ब्लास्टर भी होगा।