चीन की जानी मानी मशहूर कंपनी Xiaomi के सब ब्रांड Redmi की ओर से आज 2 बेहतरीन स्मार्टफोन Redmi 9 Pro एवं Redmi 9 Pro Max को सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है. कस्टमर Redmi 9 Pro एवं Redmi 9 Pro Max स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट Amazon और Mi.com से क्रय कर सकेंगे.
Redmi Note 9 Pro Max के 6GB + 64GB वेरिएंट को 16,999 रुपए तथा 6GB + 128GB वेरिएंट को 18,499 रुपए में क्रय कर पाएंगे, जबकि फोन के 8GB + 128GB हाई एंड नमूनें को 19,999 रुपए में क्रय कर सकेंगे. यह स्मार्टफोन ब्लू, व्हाइट तथा ब्लैक रंग वेरिएंट में उपलब्ध है. Redmi Note 9 pro के 4GB रैम 64GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम 13,999 रुपए है, जबकि 6GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम 16,999 रुपए है. यह फोन Aurora Blue, Glacier white तथा interstelar black रंग विकल्प में उपलब्ध है.
Redmi Note 9 Pro Max तथा Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन के क्रय पर Airtel कस्टमर को 298 रुपए तथा 398 रुपए के प्री-पेड रिचार्ज पर डबल बेनिफिट्स का मुनाफा प्राप्त होगा. यह ऑफर प्रथम 10 महीने तक लागू रहेगा. वही Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 फीसदी की छूट प्राप्त होगी. साथ-साथ फोन को HSBC कैशबैक कारक्ड पर 5 फीसदी छूट दी जा रही है. साथ ही Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन 6.67 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ प्राप्त होगा, जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल होगा. साथ ही ये फ़ोन बेहद ही शानदार एवं आकर्षक है.