Redmi A3 : 6GB तक रैम 5000mAh बैटरी वाले फोन की पहली सेल आज होगी लाइव

10 हजार से कम बजट है और एक नए फोन को खरीदने की जरूरत महसूस हो रही है तो रेडमी के ऑप्शन पर जा सकते हैं।

रेडमी ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए Redmi A3 फोन लॉन्च किया है। आज इस फोन की पहली सेल लाइव हो रही है। ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो इस फोन को खरीद सकते हैं।

हालांकि, खरीदारी से पहले फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत को चेक कर सकते हैं-

Redmi A3 स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर– MediaTek Helio G36 हाईर क्लॉक स्पीड अप टू 2.2GHz

रैम और स्टोरेज– 3GB + 64GB | 4GB + 128GB | 6GB + 128GB

डिस्प्ले-6.71 इंच, 1650 x 720 रेजोल्यूशन, रिफ्रेश रेट 90Hz, टच सैंपलिंग रेट- 180Hz, पीक ब्राइटनेस- 500nits और Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन

कलर ऑप्शन– Midnight Black, Olive Green और Lake Blue

बैटरी और चार्जिंग– 5000mAh और 10W Type-C चार्जिंग फीचर

कैमरा– 8MP AI Dual Camera LED flash के साथ और 5MP फ्रंट कैमरा Screen flash के साथ

कनेक्टिविटी– Navigation- GPS, AGPS, Glonass, Beidou, Galileo, Bluetooth : v5.3,Wi-Fi : Wi-Fi 5

नेटवर्क और सिम सपोर्ट– GSM : B2, B3, B5, B8

WCDMA : B1, B5, B8

LTE : LTE TDD B38, B40, B41

LTE FDD B1, B3, B5, B7, B8, B20, B28

Redmi A3 की कीमत

  • 3GB+64GB– 7299 रुपये
  • 4GB+128GB 8299 रुपये
  • 6GB+128GB 9299 रुपये

फोन पर छूट

अगर पुराना फोन देकर नए फोन की खरीदारी करते हैं तो Mi एक्सचेंज के साथ 300 रुपये का डिस्काउंट पाया जा सकता है। फोन की कीमत 6999 रुपये की जा सकती है।

Redmi A3 सेल डिटेल्स

  • स्मार्टफोन– Redmi A3
  • वेबसाइट– Mi.com और फ्लिपकार्ट
  • सेल– 23 फरवरी, 2024, दोपहर 12 बजे
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com