Redmi Buds 5: डबल डिवाइस पेयरिंग वाले रेडमी सुपर बड्स की पहली सेल हो रही लाइव

अगर आप एक ईयरबड्स खरीदने की जरूरत महसूस कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है।

दरअसल, रेडमी के न्यूली लॉन्च्ड बड्स Redmi Buds 5 की आज पहली सेल लाइव हो रही है। इस सेल में बड्स को स्पेशल प्राइस में खरीदने का मौका मिल रहा है।

इस आर्टिकल में Redmi Buds 5 की कीमत और खूबियों को लेकर ही जानकारी दे रहे हैं-

Redmi Buds 5 की सेल कब होगी लाइव

Redmi Buds 5 की सेल पहली सेल आज दोपहर 12 बजे लाइव हो रही है। इन बड्स को तीन कलर ऑप्शन में Fusion White, Fusion Purple और Fusion Black में खरीद सकते हैं।

Redmi Buds 5 के स्पेसिफिकेशन

 ऑडियो (Audio)

रेडमी बड्स Titanium Diaphragm के साथ 12.4mm Dynamic Drivers, 20Hz-20kHz फ्रीक्वेंसी, SBC, AAC Codecs सपोर्ट और 2 Mic per Earbud माइक्रोफोन के साथ आते हैं।

नॉइस कैंसेलेशन (Noise Cancellation)

नॉइस कैंसेलेशन के लिए बड्स Hybrid 46dB ANC, तीन एएनसी मोड्स, ईएनसी के लिए Dual Mic AI-Noise Reduction के साथ आते हैं।

 कनेक्टिविटी (Connectivity)

कनेक्टिविटी के लिए रेडमी बड्स Bluetooth v5.3, 10m Bluetooth Range, Dual Device Connection और Google Fast Pair के साथ आते हैं।

चार्जिंग (Charging)

बड केस 480mAh और बड्स 54mAh x2 बैटरी साइज के साथ आते हैं। बड्स को फुल चार्ज करने के लिए 1hr 45min समय लगता है। हालांकि, 10 मिनट की चार्जिंग में बड्स 4 घंटे तक चलाए जा सकते हैं।

Redmi Buds 5 की खूबियां

  • रेडमी के ये बड्स 38घंटों के प्लेबैक टाइम के साथ आते हैं।
  • बड्स इस्तेमाल करने में लाइट वेट लगते हैं।
  • बड्स को एक समय पर दो डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं।
  • शाओमी ईयबड्स ऐप के साथ कस्टमाइजेशन की सुविधा मिलती है।

Redmi Buds 5 की कीमत

कीमत की बात करें तो रेडमी के इन बड्स को आप स्पेशल लॉन्च प्राइस के साथ 3000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं। इन बड्स को कंपनी 2999 रुपये में खरीदने का मौका दे रही है।

बड्स की खरीदारी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन और Mi.Com से की जा सकती है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com