Redmi Note 11 सीरीज के तीन डिवाइस हुए लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

नई दिल्ली, चीनी टेक कंपनी Xiaomi ने Redmi Note 11 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत Redmi Note 11 5G, Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ को उतारा गया है। इन तीनों स्मार्टफोन में दमदार प्रोसेसर से लेकर पावरफुल बैटरी तक दी गई है। इतना ही नहीं यूजर्स को रेडमी नोट 11 5G में 50MP का कैमरा मिलेगा, जबकि इसके अपग्रेडेड मॉडल यानी रेडमी नोट 11 प्रो और नोट 11 प्रो प्लस में 108MP का कैमरा दिया गया है।

Redmi Note 11 5G की स्पेसिफिकेशन

रेडमी नोट 11 5जी स्मार्टफोन में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है और इसमें MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को रेडमी नोट 11 5जी स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। कैमरे की बात करें तो रेडमी नोट 11 5जी स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का मेन लेंस और 8MP का सेकेंडरी सेंसर है। जबकि सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलेगा।

बैटरी और कनेक्टिविटी

रेडमी नोट 11 5G स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी सपोर्ट करता है, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm हेडफोन जैक, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे फीचर दिए गए हैं।

Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ के फीचर

Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ स्मार्टफोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले है। इन दोनों स्मार्टफोन में 108MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसके अलावा यूजर्स को दोनों डिवाइस में dual symmetrical JBL ट्यून्ड स्टेरियो स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमॉस और Hi-Res ऑडियो का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही इनमें कनेक्टिविटी के लिहाज से एनएफसी, जीपीएस, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.2, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट दिया गया है।

बैटरी के मामले में यूजर्स को दोनों डिवाइस में अलग-अलग mAh की बैटरी मिलेगी। रेडमी नोट 11 प्रो में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। जबकि नोट 11 प्रो प्लस में 4,500mAh की बैटरी मिलेगी। इसकी बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग से लैस है।

Redmi Note 11 सीरीज की कीमत

  • Redmi Note 11 5G 4GB रैम + 128GB स्टोरेज, कीमत 1,199 चीनी युआन (करीब 14,000 रुपये)
  • Redmi Note 11 5G 6GB रैम + 128GB स्टोरेज, कीमत 1,299 चीनी युआन (करीब 16,400 रुपये)
  • Redmi Note 11 5G 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, कीमत 1,499 चीनी युआन (करीब 18,700 रुपये)
  • Redmi Note 11 5G 8GB रैम + 256GB स्टोरेज, कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 21,100 रुपये)

यह डिवाइस Black Realm, Shallow Dream Galaxy और Slight Mint कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

  • Redmi Note 11 Pro 6GB रैम + 128GB स्टोरेज, कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 18,700 रुपये)
  • Redmi Note 11 Pro 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, कीमत 1,899 चीनी युआन (करीब 22,300 रुपये)
  • Redmi Note 11 Pro+ 6GB + 128GB स्टोरेज, कीमत 1,899 चीनी युआन (करीब 22,200 रुपये)Redmi Note 11 Pro+ 8GB + 128GB स्टोरेज, कीमत 2,099 चीनी युआन (करीब 24,500 रुपये)
  • Redmi Note 11 Pro+ 8GB + 256GB स्टोरेज, कीमत 2,299 चीनी युआन (करीब 26,900 रुपये)

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com