शाओमी ने भारत में Redmi Note 14 सीरीज लॉन्च कर दी है। इसके तहत भारत में तीन मॉडल लॉन्च किए हैं। सीरीज का सबसे महंगा फोन Redmi Note 14 Pro+ 5G है। यह तीन वेरिएंट में आया है। पहला 8GB+128GB वेरिएंट है, जिसकी कीमत 29,999 रुपये है। 8GB+256GB वेरिएंट 31,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। वहीं, आखिरी 12GB+512GB की कीमत 34,999 रुपये है।
Redmi Note 14 Pro+ 5G
डिस्प्ले- 6.67 इंच 1.5k एमोलेड
प्रोसेसर- Snapdragon 7s Gen 3
कैमरा- 50MP+12MP+50MP
फ्रंट- 20MP
बैटरी- 6200mAh
चार्जिंग- 90W
ओएस- चार साल सॉफ्टवेयर सपोर्ट
कलर- ब्लू, पर्पल और टाइटन ब्लैक
प्राइस और वेरिएंट
8GB+128GB – 29,999 रुपये
8GB+256GB – 31,999 रुपये
12GB+512GB – 34,999 रुपये
Redmi Note 14 Pro
डिस्प्ले- 6.67 इंच 1.5k एमोलेड
प्रोसेसर- Dimensity 7300 Ultra
कैमरा- 50MP+8MP+2MP
फ्रंट- 20MP
बैटरी- 5500mAh
चार्जिंग- 45W
ओएस- चार साल सॉफ्टवेयर सपोर्ट
कलर- पर्पल, फैंटम ब्लू, मिरर व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक
Redmi Note 14 Pro प्राइस
8GB+128GB- 23,999 रुपये
8GB 256GB- 25,999 रुपये
Redmi Note 14
प्राइस और वेरिएंट
6GB+128GB- 17,999 रुपये
8GB+128GB- 18,999 रुपये
8GB+256GB- 20,999 रुपये