रेडमी नोट 5 और नोट 5 प्रो की दीवानगी, चंद मिनट में हुए आउट ऑफ स्टॉक

नई दिल्ली : चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी ने भारतीय बाजार में अपनी नोट सीरीज का विस्तार करते हुए दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए थे. कंपनी की तरफ से उस दौरान लॉन्च किए गए शाओमी रेडमी नोट 5 (Redmi Note 5) और रेडमी नोट 5 प्रो (Redmi Note 5 Pro) की बिक्री को इंडियन मार्केट में गुरुवार से शुरू किया जाना था. लेकिन शाओमी के फीन की लोकप्रियता के कारण ये फोन चंद मिनट में ही आउट ऑफ स्टॉक हो गए. ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और मी डॉट कॉम पर कुछ ही दिन में इन फोन को आउट ऑफ स्टॉक दिखाया जाने लगा. कंपनी ने गुरुवार को दोपहर 12 बजे इनकी बिक्री शुरू की थी.

रेडमी नोट 4 का अपग्रेड वर्जन
अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि शाओमी ने कितनी संख्या में हैंडसेट को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया था. रेडमी नोट 5 और रेडमी नोट 5 प्रो को कंपनी ने दो-दो वेरिंएट में लॉन्च किया था. रेडमी नोट 5 पिछले साल लॉन्च किए गए रेडमी नोट 4 का अपग्रेड वर्जन है. फोन में 5.99 इंच 1080×2160 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली डिस्पले है. यह फोन एंड्रायड नूगा पर बेस्ड एमआईयूआई 9 पर चलता है.

फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट
फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 12 MP का रियर कैमरा और 5 MP का फ्रंट कैमरा है. फोन को 32 GB और 64 GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है. लेकिन दोनों ही वेरिएंट में हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है. 3 GB रैम वाले वेरिएंट की  32 GB इंटरनल स्टोरेज है.

फोन के 4 GB रैम वाले वेरिएंट की 64 GB इंटरनल स्टोरेज है. रेडमी नोट 5 में 4000 mAh की बैटरी है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें प्रीमियम मेटल बॉडी दी गई है और यह रेडमी नोट 4 से काफी पतला है. इसके कैमरे के बारे में कंपनी का दावा है कि इससे अंधेरे में भी अच्छी क्वालिटी की तस्वीर ली जा सकेगी.

रेडमी नोट 5 प्रो
रेडमी नोट 5 प्रो को भी 5.99 इंच की 1080×2160 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली डिस्पले के साथ लॉन्च किया गया है. यह क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है. फोन में लेटेस्ट क्रायो 260 सीपीयू दिया गया है. कंपनी का दावा है कि यह रेडमी नोट सीरीज का सबसे फास्ट परफॉर्मेंस वाला फोन है. इस फोन को 4 GB और 6 GB की रैम के साथ लॉन्च किया गया है. लेकिन दोनों ही वेरिएंट में 64 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.

फोन में रियर ड्युल 12 MP व 5 MP कैमरा सेटअप है. ड्युल फ्रंट कैमरा 20 MP का है. कंपनी का कहना है कि इस फोन में कम लाइट में भी सेल्फी ली जा सकती है. कैमरे के साथ एलईडी सेल्फी लाइट भी है. इस फोन में फेसअनलॉक का फीचर भी है, जिससे फोन का लॉक चेहरे को पहचानकर खुलेगा. फोन में 4000 mAh की दमदार बैटरी है. यह फोन ब्लैक, रोज गोल्ड, गोल्ड और ब्लू रंग में मिलेगा.

कीमत
भारतीय बाजार में रेडमी नोट 5 की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है. 3 GB रैम और 32 GB स्टोरेज वाला वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है. इसके अलावा 11,999 रुपये में 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा. रेडमी नोट 5 प्रो (Redmi Note 5 Pro) के 4 GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है. इसके 6 GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है.

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com