Redmi Note 9 pro Max और Redmi note 9 Pro स्मार्टफोन को बिक्री के लिए कराया जाएगा उपलब्ध, जानिए कीमत और ऑफर

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi की Redmi Note 9 Pro सीरीज के दो स्मार्टफोन की सेल आज दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इस सीरीज के तहत Redmi Note 9 pro Max और Redmi note 9 Pro स्मार्टफोन को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Redmi Note 9 pro की शुरुआती कीमत 13,999 रुपए है। फोन दो स्टोरेज ऑप्शन 4GB रैम 128GB स्टोरोज और 6GB 128GB स्टोरेज आप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Redmi note 9 pro स्मार्टपोन चार कलर ऑप्शन Insterstellar black, Clacier White, Interstellar कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा Redmi Note 9 Pro Max स्मार्टफोन 16,999 रुपए की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा। फोन तीन स्टोरेज ऑप्शन 6GB 64GB स्टोरेज, 6GB 128GB स्टोरेज और 8GB 128GB स्टोरेज ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। ग्राहक इसे Amazon इंडिया की वेबसाइट से खरीद सकेंगे।

ऑफर 

Redmi Note 9 Pro Max और Redmi Note pro के साथ मिलने वाले ऑफर्स पर नजर डालें तो यूजर्स Airtel का डबल डाटा बेनिफिट्स प्राप्त कर सकते हैं। यह ऑफर Airtel के 298 रुपये और 398 रुपये वाले प्लान के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा Amazon Prime मेंबर्स फोन की खरीददारी पर 5 प्रतिशत डिस्काउंट का भी लाभ उठा सकते हैं।

Redmi Note 9 Pro Max के स्पेसिफिकेशन्स

एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित Redmi Note 9 Pro Max में 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें दी गई स्टोरेज को यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके 512GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, 5MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए इसमें यूजर्स को 5,020mAh की बैटरी उपलब्ध होगी जो कि 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।

Redmi Note 9 Pro की स्पेसिफिकेशन्स

Redmi Note 9 Pro में पंच होल कटआउट के साथ दिया गया 16MP का फ्रंट कैमरा यूजर्स को आकर्षित करता है। इसके अलावा फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48MP का है। जबकि 8MP का सेकेंडरी सेंसर, 5MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 720G चिपसेट पर काम करता है। इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,020mAh की बैटरी दी गई है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com