चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi का सब-ब्रांड Redmi अपने पोर्टफोलियो में तेजी से नए प्रोडक्ट शामिल कर रहा है। कंपनी ने अपने नए प्रोडक्ट कैटेगरी का नया Soundbar लॉन्च किया है। इस Soundbar की लॉन्चिंग चीन में हुई है, जिसे Redmi TV साउंडबार के नाम से जाना जाएगा। कंपनी ने भारत में Redmi TV साउंडबार की लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि चीन के बाद कंपनी भारत में भी जल्द इस प्रोडक्ट को लॉन्च कर सकती है। Gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक Redmi TV Soundbar की कीमत करीब 2,120 रुपए है। चीन में साउंडबार की बिक्री शुरू हो गई है।
Redmi TV Soundbar में दो 45x 80mm रनवे-टाइप फुल-रेंज स्पीकर्स दिए गए हैं। ये साउंडबार 12.5W के चार स्पीकर के साथ 8 यूनिट Subwoofer के साथ आएंगे। इस डिवाइस को Matte Black कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया। स्पीकर Duct-type sound cavity से लैस होंगे। अगर कनेक्टिविटी की बात करें, तो साउंडबार में दोनों वायरलेस और वायर ऑप्शन दिए गए हैं। साउंडबार को S/PDIF और AUX पोर्ट से कनेक्ट किया जा सकेगा। साथ ही साउंडबार में कनेक्टिविटी के लिए bluetooth 5.0. फीचर्स दिया गया है। अगर डायमेंशन की बात करें, तो Redmi TV soundbar की लंबाई 78cm, चौड़ाई 6.4cm और ऊंचाई 6.3cm होगी। वहीं वजन में टीवी साउंडबार स्पीकर 1.5 किग्रा होगा। Soundbar की सतह फ्लैट होगी। साथ ही इस साउंडबार को वॉल पर इंस्टॉल करने का ऑप्शन दिया गया है।
(Written by- Saurabh Verma)
ऐसी खबरें हैं कि Redmi अपने अपकमिंग प्रोडक्ट Redmi TV X सीरीज के साथ ही redmi TV Soundbar को पेश कर सकता है। Redmi TV X लाइन-अप में 4K अल्ट्रा-हाई डेफिनेशन रिजॉल्यूशन, NTSC colour gamut, MEMC टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्ट टीवी के अलावा रेडमी की तरफ से नया लैपटॉप और RedmiBook 16.1 को पेश किया जा सकता है।