Reliance ने मचाया धमाल, 1717265.94 करोड़ की कंपनी बनी, TCS ने कमाया सबसे ज्यादा मुनाफा

नई दिल्ली,  सबसे मूल्यवान 10 कंपनियों में से आठ ने मिलकर पिछले सप्ताह बाजार मूल्यांकन में 2,34,161.58 करोड़ रुपये जोड़े, जिसमें आरआईएल (Reliance Industries Limited), इंफोसिस (Infosys) और टीसीएस (TCS) सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाली कंपनियां रही हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का बाजार मूल्यांकन 69,503.71 करोड़ रुपये उछलकर 17,17,265.94 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, इंफोसिस ने 48,385.63 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे इसका मूल्यांकन 8,10,927.25 करोड़ रुपये हो गया है।

TCS की M-Cap बढ़ी, तीसरे नंबर पर रही

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का बाजार मूल्यांकन 42,317.15 करोड़ रुपये बढ़कर 14,68,245.97 करोड़ रुपये हो गया है। इसके अलावा एचडीएफसी का मूल्यांकन 21,125.41 करोड़ रुपये बढ़कर 4,91,426.13 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 18,650.77 करोड़ रुपये बढ़कर 5,69,511.37 करोड़ रुपये हो गया है।

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का बाजार पूंजीकरण (M-Cap) 15,127.22 करोड़ रुपये बढ़कर 4,53,593.38 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 10,291.28 करोड़ रुपये बढ़कर 4,72,686.80 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, भारती एयरटेल का मूल्यांकन 8,760.41 करोड़ रुपये बढ़कर 3,95,810.41 करोड़ रुपये हो गया है।

किस-किसकी M-Cap घटी?

इसके विपरीत, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) का मूल्यांकन 12,217.88 करोड़ रुपये घटकर 5,55,560.85 करोड़ रुपये हो गया है। एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन भी घटा है। इसका मूल्यांकन 2,854.33 करोड़ रुपये घटकर 8,56,439.28 करोड़ रुपये रह गया है। बता दें कि बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क सेंसेक्स पिछले हफ्ते 1,478.38 अंक या 2.47 फीसदी उछला था।

M-Cap के मामले में सबसे आगे कौन?

टॉप-10 फर्मों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड सबसे ऊपर है, इसके बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक और भारती एयरटेल है। बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड पिछले हफ्ते के आकड़ों में भी सबसे ऊपर रही है। कंपनी ने बीते हफ्ते भी अच्छा परफॉर्म किया था।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com