RELIANCE JIO के 999 रुपये वाले फोन की नई फोटो हुई लीक..

RELIANCE JIO के 999 रुपये वाले फोन की नई फोटो हुई लीक..

रिलायंस जियो के 999 रुपये वाले सस्ते फोन का इंतजार लोग बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। अब इस फोन की नई तस्वीर सामने आई है, हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब जियो के 999 रुपये वाले फोन की तस्वीर सामने आई हो। इससे पहले भी 2 तस्वीरें लीक हुई हैं।RELIANCE JIO के 999 रुपये वाले फोन की नई फोटो हुई लीक..
अब जो नई तस्वीर सामने आई हैं उसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि फोन को लाइफ ने बनाया है LYF ने बनाया है। फोन में की-पैड दिए गया है। इससे पहले भी जो तस्वीरें लीक हुई थीं उनमें जियो टीवी, जियो म्यूजिक और माय जियो के लिए अलग से बटन दिया गया था लेकिन नई तस्वीर में ऐसा कुछ नहीं है। नई फोटो में यह भी दिख रहा है कि फोन में 4जी सपोर्ट है। फोन की डिस्प्ले 2.4 इंच की होगी।
वहीं इस नई लीक लेकर खबर है कि फोन में हाई-स्पीड इंटेरनेट चलाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, वाई-फाई और ब्लूटूथ भी होगा। इसके अलावा फोन में 512MB रैम औरर 4GB की स्टोरेज होने की भी बात सामने आ रही है। अभी तक लीक रिपोर्ट के मुताबिक जियो के इस फोन की कीमत 1,700 तक हो सकती है लेकिन कंपनी इसे ऑफर के साथ 999 रुपये में लॉन्च कर सकती है।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com