हालांकि एंड्रॉयड गो और मीडियाटेक के प्रोसेसर वाले इस फोन के फीचर, कीमत और लॉन्चिंग की फिलहाल जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि मीडियाटेक ने पिछले साल गूगल के एंड्रॉयड गो के साथ स्मार्टफोन लाने की घोषणा की थी और कहा था कि मार्च 2018 के अंत तक बाजार में उसके सस्ते स्मार्टफोन आ जाएंगे।
गूगल के एंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) वाले स्मार्टफोन में मीडियाटेक का MT6739 होगा जो कि डुअल कैमरा, फेस अनलॉक और डुअल 4G VoLTE को सपोर्ट करता है। साथ ही इस चिप का परफॉरमेंस 512 एमबी और 1 जीबी तक के रैम वाले स्मार्टफोन में भी शानदार होगी।
बता दें कि एंड्रॉयड गो के साथ सस्ते स्मार्टफोन लाने की दौड़ में केवल मीडियाटेक और जियो ही नहीं, बल्कि माइक्रोमैक्स और एचएमडी ग्लोबल भी शामिल हैं। यह भी हो सकता है कि एचएमडी ग्लोबल फरवरी में बर्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में नोकिया 1 पेश करे।