मुकेश अंबानी द्वारा सिंतबर में अनलिमिटेड डाटा और फ्री वॉयस कॉलिंग और मेसेजिंग के सुविधा के साथ रिलांयस जियो 4जी सिम लॉन्च किया गया था. तब से अब तक इस कंपनी के उपयोक्ताओं की संख्या इस हद तक बढ़ी है कि कहा जाता है कि रिलायंस जियो इंफोकॉम ने टेलिकॉम इंडस्ट्री का हुलिया ही बदल कर रख दिया है. जियो 4जी सिम आपने भी लिया है लेकिन इसकी स्पीड को लेकर आप अक्सर परेशान रहते हैं क्या? यदि हां तो यह खबर आपके लिए है.छह हफ्ते के सबसे उच्च स्तर पर सोना, चांदी में भी दिखी मजबूती
ऐसा कम ही होता है कि आप अपने फोन में नया सिम डालें और इसकी सेटिंग्स में जाकर कुछ सेटिंग्स चेक या चेंज करें. लेकिन रिलांयस जियो की स्पीड कम होने पर आपको यह तरीका अब आजमा लेना चाहिए.
इस प्रक्रिया का पालन करें :
- सबसे पहले मोबाइल में Settings में जाएं
- स्क्रोल करके नीचे आएं और More Networks को क्लिक करें
- इसमें कई Options आएंगे. इसमें Access Point Names चेक करें
- जिस फोन में जियो 4जी सिम डाला गया है, उसमें इसे क्लिक करने पर कई नाम दिखाई देंगे आपको इसे APN सेलेक्ट करना है
- हर फोन में इसे सेट करने का बटन व प्रोसेस अलग अलग हो सकता है लेकिन याद रखें कि आपको यह APN करना है
- साथ ही Preferred Network आपका LTE शो करता हुआ होना चाहिए
- साथ ही बीच बीच में फोन का कैश (Cashe) क्लियर करते चलें
इसी के साथ आपको बता दें कि रिलांयस जियो फीचर फोन (Jio Phone) जल्द ही आपके हाथ में होगा. मात्र डेढ़ हजार रुपये, वह भी तीन साल में रिफंडेबल के आश्वासन के साथ मुकेश अंबानी द्वारा इस फोन को लेकर अनाउंसमेंट कर दी गई है. फोन की प्री बुकिंग 24 अगस्त से शुरू होगी. लेकिन इसकी वेबसाइट पर फोन संबंधी रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. लेकिन, जियो फोन से जुड़ी कुछ बातें इसे लेने से पहले आपको पता होनी चाहिए.