इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपी टीईटी प्राथमिक का परिणाम मंगलवार देर रात जारी कर दिया गया। परीक्षा में शामिल कुल 1101645 परीक्षार्थियों में 366285 पास हुए। इस प्रकार कुल 33 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।
परीक्षा परिणाम जारी करने के साथ सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बताया कि परीक्षार्थी अपना परिणाम 5 दिसंबर को दोपहर बाद वेबसाइट pbasiceduboard.gov.in पर देखने के साथ उसका प्रिंट ले सकते हैं। सचिव की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि वेबसाइट पर परीक्षाफल 7 जनवरी 2019 तक देख सकते हैं। यूपी टीईटी 18 नवंबर को प्रदेश के 2070 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी।