ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड के ताबड़तोड़ बल्लेेबाज केविन पीटरसन इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग में अपने बल्ले का जोहर दिखा रहे हैं। इस बीच खबर आ रही है कि यह लीग उनके करियर का अंतिम टूर्नामेंट हो सकता है। इस बात के संकेत खुद पीटरसन ने दी है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की एक क्रिकेट वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि ये उनके क्रिकेट करियर के आखिरी दिन चल रहे हैं और वो जल्द रिटायर हो जाएंगे।
उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने अंतिम दिनों को मैदान पर खेलकर एन्जॉय करना चाहता हूं। इस खेल को लेकर मैं अक्सर सोचता हूं कि क्या अभी मैं और खेल सकता हूं या मुझे खेलना चाहिए। मेरे अंदर अभी और क्रिकेट बची है लेकिन धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है।
मना जा रहा है कि पीटरसन बिग बैश लीग के बाद प्रोफेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। आपको बता दें कि इस लीग में वो बीते चार सत्र से मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेल रहे हैं और ये उनका पांचवां सीजन है। केविन पीटरसन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 104 टेस्ट में 47.28 के औसत से 8181 रन हैं। वहीं 136 वनडे में 40.73 के
औसत से 4440 और 37 टी20 मैचों में 37.93 के औसत से 1176 रन हैं। इसके अलावा पीटरसन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला जनवरी 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेला था।