ये हमला नाइजीरिया के बोर्नो की एक मार्केट में हुआ है। नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के प्रवक्ता अब्दुलकादीर इब्राहिम ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है चार महिला हमलावरों ने आतंकी हमले का अंजाम दिया है। उनके मुताबिक घायलों को नजदीक के अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है।
इससे पहले उत्तर पूर्व स्थित शहर मुबी के अडमावा इलाके की मस्जिद में मंगलवार को एक किशोर ने आत्मघाती हमला किया, जहां करीब 50 से ज्यादा लोगों की मौत हुई। पुलिस प्रवक्ता ओथमान अबुबकर के मुताबिक, हमलावर ने नमाज पढ़ रहे लोगों के बीच खुद को उड़ा लिया। मुबी काउंसिल के चेयरपर्सन अहमद मूसा ने बताया, इस हमले में मरने वालों की संख्या 50 हो गई और दर्जनों लोग जख्मी हुए।