भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के 2019 आईसीसी वर्ल्ड कप में खेलने की संभावनाओं पर प्रमुख कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। शास्त्री का मानना है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी अब तक आधे भी खत्म नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में होने वाले 2019 वर्ल्ड कप के लिए धोनी टीम की योजनाओं का हिस्सा हैं।
बता दें कि धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा वन-डे सीरीज में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है और चौथे वन-डे में उन्होंने अपने करियर के 300 मैच पूरे किए। धोनी ने पिछली तीन पारियों में 45*, 67* और 49* रन बनाए। दूसरे और तीसरे वन-डे में धोनी ने मैच विजयी पारियां खेली।
हेड कोच शास्त्री ने कहा कि 2019 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम प्रबंधन प्रयोग और रोटेशन पॉलिसी का रास्ता अपना रहा है, जिसमें धोनी इस योजना में फिट बैठते हैं। शास्त्री ने कहा, ‘एमएस धोनी का टीम इंडिया पर ज्यादा प्रभाव है। वो ड्रेसिंग रूम में लिविंग लेजेंड है और उनका काफी सम्मान है।’
शास्त्री ने साथ ही कहा, ‘धोनी देश के बेस्ट विकेटकीपर हैं। उनके बल्लेबाजी आंकड़ों को छोड़ भी दें तो उनकी विकेटकीपिंग शानदार है। सिर्फ इसलिये कि वह इतने सालों तक खेल चुके हैं, आप उसकी जगह किसी को लाने के बारे में सोच भी नहीं सकते।’
बकौल शास्त्री, ‘क्या आप सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ियों की जगह किसी और खिलाड़ी को लाना चाहते थे, जब वे 36 साल के थे? फिर धोनी की जगह किसी और को क्यों लाया जाए। धोनी अपने रोल में बेस्ट हैं।’
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features