Rishabh Pant के लिए क्यों लकी रहा ये साल? आसानी से समझें 3 प्रमुख कारण

जीवन एक सिक्के की तरह होता है, जिसके दो पहलू होते हैं। जिस प्रकार सड़के पर लंबा सफर करते वक्त चढ़ाई के बाद ढलान आती है, ठीक उसी तरह जीवन में सुख के बाद दुख और दुख के बाद सुख का क्रम चलता रहता है। अगर जीवन में कष्ट नहीं होगा, तो शख्स को उसी अहमियत कैसे पता चलेंगे। जो मुश्किल दिनों में हार गया तो मानो वह खुद से ही हार गया, लेकिन जिसने मुश्किल दिनों में भी वापसी करने की ठानी तो उसको मंजिल एक-न-एक दिन जरूर मिलती हैं।

ऐसा ही कुछ भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant Indian Cricketer) के साथ देखने को मिला, जिन्होंने मौत को मात देकर क्रिकेट के मैदान पर दमदार वापसी कर ये साबित कर दिखाया कि जिंदगी बड़े-बड़े इम्तिहान लेती जरूर हैं, लेकिन उसका निडर होकर सामने किया जाए तो नहीं जीतने के कोई संभावना ही नहीं रहती।

साल 2022 पंत के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था। अपनी मर्सीडीज कार से पंत जब अप ने घर जा रहे थे, तो उस दौरान रास्ते में उनका भयंकर हादसा हुआ था। इस हादसे में उनकी कार में आग लग गई थी और पंत बुरी तरह घायल हो गए थे।

उनकी जान तो बच गई थी, लेकिन उनकी हालात देखकर ये किसी को यकीन नहीं था कि पंत कभी क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर पाएंगे। वो कहते है ना कि हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती। ये पंत ने कर दिखाया और 2024 में क्रिकेट के मैदान पर कमबैक कर लिया। आइए जानते हैं 3 कारण क्यों पंत के लिए ये साल लकी रहा?

Rishabh Pant के लिए क्यों लकी रहा साल 2024?
एक्सीडेंट के बाद दमदार वापसी
30 दिसंबर 2022 का दिन पंत के लिए बुरे सपने से कम नहीं था। इस दिन रुड़की के पास हाईवे पर उनका कार एक्सीडेंट हुआ। उनके सिर, घुटने, पिंडली और पीठ में चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें स्थानीय लोगों ने अस्तपाल में भर्ती कराया।

इसके बाद पंत के घुटने की सर्जरी हुई। पंत को डॉक्टर ने कम से कम 6 महीने तक क्रिकेट मैदान से दूर रहने को कहा। इस तरह वह आईपीएल 2023 और वनडे विश्व कप 2023 नहीं खेल पाए। फिर एनसीए में पंत का इलाज चला और उनकी रिकवरी अच्छी रही।

6 महीने से कम समय के अंदर वह बैसाखी की मदद के बिना चलने लगे। आईपीएल 2024 के जरिए उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर वापसी की। इसके बाद पंत को भारत की 15 सदस्यीय टी20 विश्व कप 2024 टीम में चुना। जहां पंत ने टूर्नामेंट में 117 रन बनाए और विकेट के पीछे 14 शिकार किए।

आईपीएल के महंगे प्लेयर बने
एक्सीडेंट के बाद दमदार वापसी के अलावा 2024 पंत के लिए काफी लकी रहा, क्योंकि उन्होंने आईपीएल ऑक्शन में इतिहास रचा। आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी पंत बने, जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने साथ शामिल किया।

पंत की नेटवर्थ में इजाफा
आईपीएल इतिहास के अब तक के सबसे महंगे बनने के पंत की नेटवर्थ में तगड़ा इजाफा हुआ। पंत की नेटवर्थ लगभग 100 करोड़ रुपये हैं। पंत क्रिकेट से खूब कमाई करते हैं, लेकिन ब्रांड एंडोर्समेंट्स के जरिए भी वह कमाई करते हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com