आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे फेज की शुरुआत 19 सितंबर की शाम से यूएई (UAE) में होगी. 4 मई को कोरोना के चलते ये टूर्नामेंट रद्द कर दिया गया था लेकिन एक बार फिर इस का दूसरा चरण खेला जाना है. ओपनिंग मैच एमएस धोनी ( MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच होगा. इस मुकाबले में हिटमैन इतिहास रच सकते हैं.
रोहित रच सकते हैं इतिहास
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदान पर उतरेंगे तो एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं. आईपीएल 2021 के पहले चरण रोहित की टीम ने चेन्नई को 4 विकेट से शिकस्त दी थी. इस मैच में अगर हिटमैन 3 छक्के जड़ देते है तो वो इतिहास रच देंगे. अभी उनके नाम टी20 क्रिकेट में 397 छक्के हैं. ऐसे में अगर वो इस मैच में 3 छक्के लगा देते हैं. तो वो टी20 क्रिकेट में 400 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं.
सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड
अगर टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की बात करें तो ये रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है. उन्होंने 1042 छक्क जड़े है. कीरोन पोलार्ड ने 755 छक्के लगाए हैं. आंद्रे रसेल के नाम 509 छक्के हैं. ब्रैंडन मैकुलम (485), शेन वॉटसन (467), एबी डिविलियर्स (430) और एरॉन फिंच (399) का नंबर है. इसके बाद रोहित आठवें नंबर पर आते हैं.
भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित टॉप पर
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की लिस्ट में टॉप पर आते हैं अगर भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो. दूसरे नंबर पर सुरेश रैना (324) है. फिर विराट कोहली (315) और महेंद्र सिंह धोनी (303) का नंबर आता है.
प्वाइंट टेबल में कौन आगे?
आईपीएल 2021 (IPL 2021) के प्वाइंट टेबल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) 12 अंकों के साथ टॉप पर है. उसने 8 में में से 6 मैचों में जीत हासिल की थी. दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) है. उसके 10 अंक हैं. उसे 7 मैचों में से 5 में जीत मिली थी.
15 अक्टूबर को होगा फाइनल
आईपीएल 2021 (IPL 2021) का फाइनल मैच 15 अक्टूबर को दुबई (Dubai) में खेला जाएगा, जबकि पहला क्वालिफायर 10 अक्टूबर को दुबई (Dubai) में आयोजित होगा, जबकि एलिमिनेटर और दूसरा क्वालिफायर क्रमश: 11 और 13 अक्टूबर को शारजाह (Sharjah) में खेला जाएगा.