Rohit Sharma, IPL2021, Gautam Gambhir, Suresh Raina, Ambati Rayudu
IPL 2021: सीजन के पहले मैच में ही Rohit Sharma ने बना दिया शर्मनाक रिकॉर्ड, ये खिलाडी भी नहीं हैं ज्यादा पीछे #tosnews
IPL के 14 वें संस्करण का आगाज हो चुका है। Mumbai Indians और Royal Challenger Bangalore टीम के बीच खेले गए इस मुक़ाबले में बैंग्लोर की टीम ने Rohit Sharma की टीम को आखिरी गेंद में हराकर टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत की है। हालांकि Mumbai के कप्तान Rohit Sharma को 15 गेंदों में 19 रन बनाकर बड़ी शर्मनाक तरीके से पवेलियन लौटना पड़ा। दरअसल क्रिस लीन के साथ ओपनिंग करने आए Rohit Sharma आपसी ताल-मेल में कमी होने के कारण रनआउट हो गए थे। इस बार रन आउट होने के साथ Rohit Sharma ने IPL में सबसे ज्यादा बार रन आउट होने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। तो चलिए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिनके नाम यह शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हैं। #tosnews
36 बार रन आउट हो चुके हैं Rohit Sharma #tosnews
मुंबई को 5 बार IPL चैंपियन बनाने वाले Rohit Sharma के नाम इस लीग में बहुत सारे रिकॉर्ड हैं लेकिन Rohit Sharma के नाम IPL में सबसे ज्यादा बार रन आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी अब दर्ज हो गया है। Rohit Sharma 11 बार खुद आउट हुए हैं तो 25 बार दूसरे बल्लेबाज की गलती के चलते आउट हुए हैं। #tosnews
16 बार रन आउट हो चुके हैं Gautam Gambhir भी
अपनी कप्तानी के दौरान कोलकाता को 2 बार चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी Gautam Gambhir भी 16 बार रन आउट होकर पवेलियन लौटे हैं। IPL में Gautam Gambhir ने 154 मैचों में 4200 से ज्यादा रन बनाए हैं। हाल फिलहाल में Gautam Gambhir लोक सभा सांसद हैं।
टीम इंडिया के गब्बर Shikhar Dhawan के नाम भी हैं यह शर्मनाक रिकॉर्ड #tosnews
IPL में सबसे ज्यादा चौका लगाने वाले खिलाडी Shikhar Dhawan के नाम पर भी यह शर्मनाक रिकॉर्ड है। Sikhar अभी तक 14 बार रन आउट होकर पवेलियन लौटे हैं। Sikhar ने 159 मैच खेले हैं और अब तक 4500 से ज्यादा रन बनाए हैं। बता दें शिखर Sunrisers Hyderabad के प्लेयर हैं। #tosnews
बेहतरीन फील्डर Suresh Raina भी हो चुके हैं इतनी बार रनआउट #tosnews
चेन्नई के महतवपूर्ण खिलाडी Suresh Raina एक बेहतरीन फील्डर के साथ-साथ विस्फोटक बल्लेबाज भी हैं लेकिन Suresh Raina रनिंग बिटवीन विकेट के मामले में पीछे रह जाते हैं। Suresh raina अभी तक 13 बार रनआउट हो चुके हैं। Suresh Raina ने 193 मैच खेलते हुए एक शतक के साथ 5368 रन बनाए हैं। इस सीजन में रैना चेन्नई के लिए खेलते हुए देखे जायेंगे। #tosnews
Ambati Rayudu भी नहीं हैं पीछे #tosnews
Mumbai Indians के लिए अपना IPL डेब्यू करने वाले Ambati Rayudu भी 13 बार रन आउट होकर पवेलियन जा चुके हैं। रायडू ने 159 मैचों में 3659 रन बनाए हैं। वहीं एक शतक भी उनके नाम है। इसके अलावा Ambati Rayudu ने 19 अर्धशतक भी जड़े हैं। Ambati Rayudu इस सीजन भी Chennai Super Kings के लिए खेलते नजर आएंगे। #tosnews
ऋषभ वर्मा