किसी के जीवन में उसकी मां कितनी महत्वपूर्ण है, इस बात का प्रमाण तो शायद ही किसी को चाहिए होगा। इस वर्ष मदर्स डे 9 मई को सेलिब्रेट किया गया है। इस दिन कई सारे सेलेब्स ने अपनी मां को सोशल मीडिया पर बधाई दी है। उनकी बधाइयों को लेकर आनलाइन कई तरह की न्यूज़ चल रही हैं। ऐसे में क्रिकेटर्स कैसे पीछे रहते। ऐसे में ही रोहित शर्मा कैसे पीछे रह सकते थे। । इस भारतीय दिग्गज खिलाड़ी ने अपनी मां के प्रति प्यार दिखाने का एक अलग ही अंदाज पेश किया हैं । तो चलिए जानते हैं रोहित शर्मा अपनी मां के लिए किस तरह प्यार दिखाते हैं।
मां को अपनी जिंदगी मानते हैं रोहित शर्मा
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान रोहित शर्मा अपनी मां से बहुत प्यार करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस को अपनी मां के प्रति प्यार दिखाने का अपना अलग ही अंदाज शेयर किया है। बता दें कि रोहित अकसर मैदान पर 45 नंबर की जर्सी पहने दिखते हैं। उन्होंने मदर्स डे पर इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने आखिर 45 नंबर को ही क्यों चुना। उन्होंने इसके पीछे का राज बताया है। रोहित ने पोस्ट करते हुए ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘आराम हो या जीवन में ऊंचाइयों को हासिल करने की बात हो या फिर किसी जश्न की बात हो, मां का कंधा सबसे पहले मेरे पास होता है। वो बिना स्वार्थ के हमेशा प्यार देती है, सभी उतार-चढ़ाव में साथ देती है। फिर चाहे आप फिनिशिंग लाइन को क्रॉस करने वाले हों या फिर जीवन में आखिरी आने वाले।’
बताया मां के कहने पर क्यों चुनी 45 नंबर वाली जर्सी
इसके साथ ही रोहित ने 45 नंबर की जर्सी पहनने का राज बताते हुए कहा, ‘जब मेरा सेलेक्शन हुआ था तब मेरी मां ने मुझे जर्सी का ये नंबर चुनने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि ये नंबर भाग्यशाली है तो मैंने उनसे कोई सवाल नहीं पूछा और बस उस नंबर को चुन लिया। अब मां की बात कहें या उनका आशिर्वाद ये नंबर मेरे लिए लकी साबित हुआ है। इसलिए मां की बात को टालना नहीं चाहिए।’
राशिद खान मदर्स डे पर बोले, ‘मां के आंचल में सुरक्षित’
वहीं अफगानिस्तान के क्रिकेटर ने भी सोशल मीडिया पर मदर्स डे के दिन अपनी मां को लेकर भावुक पोस्ट किया है। अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिनर राशिद खान ने मदर्स डे की भावुक पोस्ट पर लिखा, ‘मां के न होने पर मदर्स डे बेहद अलग तरीके का जा रहा है। ये अजीब अहसास करा रहा है। उनके चेहरे को न देख पानी की निराशा नहीं छुपा पा रहा हूं। उनके आंचल में सुरक्षित महसूस करता था। वह जीवन में मिली सफलता और आत्मविश्वास का आधार थी। मेरे लिए अनमोल हीरा थी। मेरी धड़कने जब तक चलेंगी वो मेरे साथ रहेंगी। आपको शांति मिले… हैप्पी मदर्स डे।’
ऋषभ वर्मा
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features