देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली और युवाओं की पसंद में नंबर एक पर काबिज रॉयल एनफील्ड की ओर से जल्द ही इलेक्ट्रिक बाइक लांच की जा सकती है। लोगों को अपनी बुलेट से दीवाना बनाने वाली कंपनी के एस नए अवतार से परिचित होने के लिए युवा काफी उत्साहित भी हैं। रॉयल एनफील्ड के इस नए अवतार में क्या खूबियां हैं और यह बाइक कब तक लांच होगी। आइए जानते हैं।
कंपनी ने की पुष्टि
रॉयल एनफील्ड की ओर से इस बात की पुष्टि की गई है कि एक अन्य कंपनी इलेक्ट्रिक मोटसाइकिल ला सकती है। इसके बाद रॉयल एनफील्ड कंपनी की ओर से भी मोटरसाइकिल लांच करने की बात चल रही है। बताया जा रहा है कि कंपनी की ओर से जल्द ही इलेक्ट्रिक बाइक लांच की जा सकती है। हालांकि यह तो जानकारी है ही कि टीवीएस, हीरो, एथर और बीएमडब्लू जैसी कंपनियां भी आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन लांच सकती हैं। ऐसे में रॉयल एनफील्ड भी इसे जल्द लाने की तैयारी कर रही है।
कब तक आएगी बाजार में
कंपनी की ओर से बताया गया है कि वह जल्द ही इलेक्ट्रिक बाइक लांच कर सकती है। वह भारत के अलावा विदेश में भी बाइक लांच करने की तैयारी कर रही है। अभी कंपनी की ओर से बाइक का प्रोटोटाइप तैयार किया गया है और जल्द ही इसका प्रोडक्शन शुरू कर देगी। कंपनी की ओर से जैसे ही बाइक लांच की जाएगी तो उसमें कई बेहतरीन फीचर दिए जाएंगे। बताया जा रहा है कि कंपनी 2023 तक बाइक लांच कर सकती है। कंपनी आठ से 10 किलोवाट आवर का बैटरी पैक दे सकती है। इसमें काफी क्षमता होगी। हालांकि यह 2023 में प्रोडक्शन शुरू करती है तो आने वाले समय में उसी साल के अंत तक यह लोगों के सामने आ सकती है। बाइक के प्रोटोटाइप पर यूके की कंपनी काम कर रही है।
GB Singh