बहुत इंतजार के बाद आखिरकार रायल एनफील्ड ने अपनी बाइक से पर्दा हटा दिया है। इस बाइक का सभी को बेसब्री से इंतजार था। इसके कई कारण है। जिसमें एक तो बाइक का दाम रायल एनफील्ड की बाकी बाइक से काफी कम है, दूसरा इसके फीचर और तमाम खासियत। यह बाइक जब टेस्टिंग के लिए रोड पर चल रही थी तो लोग इसे देखने के लिए बेताब थे। अब इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। आइए जानते हैं इसके लुक के बारे में।
दाम और वजन में हल्की
रायल एनफील्ड की यह बाइक बाकी बाइक की तुलना में न केवल हल्की है बल्कि काफी कम दाम में है। हंटर 350 में खूबियां भी जबरदस्त है। यह दो वैरिएंट में आई है, इसमें एक रेट्रो और दूसरे मेट्रो है। इसकी एक लाख 50 हजार रुपए से लेकर एक लाख 70 हजार रुपए तक जाएगी। इसकी बुकिंग भी लोग करवा सकते हैं। इसके अलावा बाइक का वजन 181 किलोग्राम ही है। अगर आपको टेस्ट राइड करनी है तो आप 10 अगस्त से कर सकते हैं. यह 349 सीसी इंजन के साथ आ रही है। बाइक हल्की होने की वजह से कम वजन के लोगों को भी यह आकर्षित कर रही है। वहीं क्लासिक का वजन 195 किलोग्राम है।
खूबियों की हो जाए चर्चा
हंटर 350 की खूबियों को चर्चा न हो ऐसा हो नहीं सकता। यह नियो रेट्रो डिजाइन के साथ आपको मिलेगा। इसमें आपको राउंड हैडलैंप मिलेंगे और इंडिकेटर होंगे। लेकिन सीट केवल वन पीस होगी। साथ ही ड्यूल टोल फ्यूल टैंक और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर अपनी मार्डन अपील दे रहे हैं। इलेक्ट्रिक स्टाट्रर ौर ट्रिपर नेविगेशन पाड जैसे फीचर भी हैं। रायल एनफील्ड 350 हंटर को जो जिन जो वैरिएंट में लाया जा रहा है उसकी खासियत है कि यह पुरानी और नई दोनों छवि को लिए हुए है। इसमें ब्रेकिंग डिस्क भी मिलते हैं। साथ ही शाक आर्ब्जवर और टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स भी मिलेंगे। इसमें आपको कुछ ऐसी शानदार चीजें इंजन में मिलेंगे जिससे यह पावरफुल होती है। बाइक की स्पीड की बात करें तो यह 114 किमी प्रति घंटा होगी जो टीवीएस की रोनिन और होंडा सीबी 350 से मुकाबला करेगी।
GB Singh
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features