Royal Enfield ने दो नई बाइक मार्केट में उतरी, जानिए इसके फीचर्स!

नई दिल्ली: भारतीय युवकों की पसंदीदा बाइक रायल इंफील्ड अपनी दो नई बाइक लॉच कर दी है।बाइक Interceptor 650 और Continental GT 650को भारत में लॉन्च कर दी है। रॉयल एनफील्ड के बेस इंटरसेप्टर 650बाइक की कीमत 2.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू है, वहीं इसके बेस कॉन्टिनेन्टल जीटी 650 की कीमत 2.65 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है।

 कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन दोनों बाइक्स को पहले ही लॉन्च कर चुकी है। अमेरिकी बाजार में इंटरसेप्टर 650 की कीमत 5,799 डॉलर यानी करीब 4.23 लाख और कॉन्टिनेन्टल जीटी 650 की कीमत 5,999 डॉलर यानी करीब 4.37 लाख रुपये है। कंपनी ने ट्विटर पर भारत में इसकी लॉन्चिंग की जानकारी दी है। रॉयल एनफील्ड की इन दोनों बाइक्स में 648cc, ऑइलकूल्ड, पैरलल-ट्विन इंजन दिया गया है।

यह इंजन 7,250rpm पर 47bhp की पावर और 5,250rpm पर 52Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और स्लिप-असिस्ट क्लच से लैस है। बिना फ्यूल के रॉयल एनफील्ड की इंटरसेप्टर 650 का वजन 202 किलोग्राम और कॉन्टिनेन्टल जीटी 650 का वजन 198 किलोग्राम की है। 

इंटरसेप्टर 650 को लंबी दूरी की राइडिंग के हिसाब से डिजाइन किया गया है। कॉन्टिनेन्टल जीटी 650 कैफे रेसर मोटरसाइकल है। इंटरसेप्टर 650 में 13.7 लीटर का फ्यूल टैंक है, जबकि कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में इससे थोड़ा छोटा 12.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। कंपनी ने इंटरसेप्टर में 804mm ऊंची सीट दी है, जबकि कॉन्टिनेन्टल में 789mm की सीट दी है। 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com