RSMSSB Recruitment 2018: राजस्थान सबऑर्डिनेट और मिनिस्ट्रियल सर्विस बोर्ड जयपुर ने नई नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ये नोटिफिकेशन राजस्थान सरकार के डिपॉर्टमेंट्स में एलडीसी/जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क के 11,255 पदों पर एप्लिकेशन मंगवाने के लिए जारी किया गया है.
योग्य और रुचि रखने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर एप्लिकेशन अप्लाई कर सकते हैं. एप्लिकेशन अप्लाई करने की तारीख 10 मई 2018 से 8 जून 2018 रखी गई है.
ऑफिशियल वेबसाइट: http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in/
रजिस्ट्रेशन लिंक: https://sso.rajasthan.gov.in/register
रजिस्ट्रेशन लिंक 10 मई को एक्टिवेट होगा.
ऑफिशयल नोटिफिकेशन: http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in/Static/files/FullAdvt_LDC2018_1393_160418_1.pdf
महत्वपूर्ण तारीख: एप्लिकेशन अप्लाई करने की शुरुआत- 10 मई, 2018
एप्लिकेशन अप्लाई करने की आखिरी तारीख- 8 जून, 2018
ऑनलाइन फीस पे करने की आखिरी तारीख- 8 जून, 2018
एग्जाम डेट- सितंबर, 2018
रिटेन एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम से 10 या 15 दिन पहले जारी किए जाएंगे.
एप्लिकेशन फीस- जनरल/OBC- 450 रुपये
SC/ST- 250 रुपये
एप्लिकेशन के लिए फीस ऑनलाइन पे की जा सकती है.
आयु सीमा: न्यूनतम- 18 साल
अधिकतम- 40 साल
आयु में छूट भारत सरकार के नियमों के मुताबिक ही मिलेगी.