लास वेगस: बीते 17 साल से मिस यूनिवर्स के ताज के लिए इंतजार कर रहे भारतवासियों का अभी और इंतजार ही करना होगा। भारत को एक बार फिर निराशा का सामना करना पड़ा। जी हां अमेरिका के लास वेगस में हुए मिस यूनिवर्स 2017 के फिनाले में भारत को हार का सामना करना पड़ा।

क्योंकिए भारत की श्रद्धा शशिधर इस खिताब को हासिल नहीं कर पाईं। उनकी बजाय साउथ अफ्रीका की ब्यूटी क्वीन Demi-Leigh Nel-Petersके सर पर ये ताज सजा। सबसे दुख की बात तो ये है कि चेन्नई की रहने वालीं श्रद्धा टॉप टेन में भी जगह न बना सकीं। मिस यूनिवर्स के खिताब के लिए उनका सामना 71 दूसरे कंटेस्टेंट्स से हुआ था।
उन्होंने नेशनल कॉस्ट्यूमए स्विमशूट कंपीटिशन और इवनिंग गाऊन कॉम्पटीशन में भी भाग लिया। याद दिला दें कि आखिरी बार साल 2000 में इंडिया की लारा द्त्ता ने ये खिताब जीता था।
उनसे पहले साल 1994 में सुष्मिता सेन इंडिया की पहली मिस यूनिवर्स बनीं थीं। लेकिन इसके बाद से भारत इसखिताब के लिए तरह रहा है। बता दें कि हाल ही में मानुषी छिल्लर ने मिस वल्र्ड का खिताब हासिल कर इतिहास बनाया था। जिसके बाद सभी की निगाहें मिस यूनिवर्स 2017 के ताज पर थीं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features