मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म सैयारा इन दिनों चर्चा में है। फिल्म को लेकर बज इतना तगड़ा है कि एडवांस बुकिंग में ही इस फिल्म ने सलमान खान की फिल्म सिकंदर को भी पीछे छोड़ दिया है।
18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म सैयारा से अनन्या पांडे के कजिन और चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे ने डेब्यू किया है। इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में अनीत पड्डा हैं जो काजोल स्टारर सलाम वेंकी में नजर आ चुकी हैं।
अहान और अनीत पड्डा की जोड़ी और कहानी ने दर्शकों के दिलों पर कैसा जादू किया है, इसका रिव्यू सामने आ गया है।
अहान पांडे ने कर दिया कमाल
एक यूजर ने लिखा, “सैयारा इंटरवल: अहान पांडे की एंट्री कमाल की है। सहज, स्टाइलिश और संयमित। अपनी उपस्थिति से वो फिल्म पर छा रहे हैं। उनका एक्सेंट ही प्रॉब्लम है। उनका प्लेबैक उनकी आवाज से भी बेहतर है। अनीत पड्डा क्यूट हैं। मोहित सूरी आशिकी 2 वाले जोन में वापस आए हैं।”
15 साल में नहीं बनी ऐसी फिल्म
एक यूजर ने कहा, “सैयारा एक जबरदस्त फिल्म है, यह एक बेहतरीन प्रेम कहानी वाली फिल्म है जो पिछले 15 सालों में नहीं बनी। इस फिल्म की कहानी लाजवाब है। बैकग्राउंड म्यूजिक शानदार है और फिल्म का निर्देशन बेहतरीन है। सैयारा फिल्म एक बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित होगी। मैं इसे चार स्टार देता हूं।”
ब्लॉकबस्टर होगी सैयारा मूवी?
एक ने फिल्म को अभी से ही ब्लॉकबस्टर बता दिया है। यूजर ने लिखा, “सैयारा रिव्यू- ब्लॉकबस्टर 100 प्रतिशत। सैयारा एक इमोशनल रोमांटिक फिल्म है जो आपके दिल से जुड़ जाएगी। फिल्म की कहानी, निर्देशन, संगीत और पटकथा बेहतरीन हैं। दोनों कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है। रोमांटिक फिल्मों के लिए मोहित सूरी से बेहतर कोई निर्देशक नहीं है।”
थिएटर्स हुए हाउसफुल
एक यूजर ने सिनेमाघर से एक तस्वीर शेयर की है जहां फर्स्ट डे फर्स्ट शो में हॉल एकदम हाउसफुल हैं। मॉर्निंग शो का ये हाल है तो इवनिंग में क्या होगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features