Sakshi Dhoni ने जीवा के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की Newborn Baby की तस्वीर

भारतीय क्रिकेटर इन दिनों अपने परिवार और प्रियजनों के साथ समय बिता रहे हैं, क्योंकि COVID-19 के बढ़ते मामलों के कारण देश में किसी भी तरह की क्रिकेट नहीं खेली जा रही है। पिछले करीब 5 महीने से क्रिकेटर अपने प्रशंसकों के साथ अलग-अलग सोशल मीडिया साइट्स के साथ जुड़े हुए हैं। सोशल मीडिया पर ही क्रिकेटर अपनी हर खुशी का इजहार कर रहे हैं। 

इस बीच खिलाड़ियों ने अपनी सगाई से लेकर शादी तक की खबरों को सोशल मीडिया के जरिए ही सार्वजनिक किया है। यहां तक कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नतासा स्टेनकोविक ने एक बच्चे को जन्म दिया है। इसकी खबर भी सोशल मीडिया पर ही पांड्या ने दी थी, जबकि लेग स्पिनर युजवेंद्रा चहल ने कोरियोग्राफ धनश्री वर्मा से सगाई की तो इसकी जानकारी भी उन्होंने इंस्टाग्राम और ट्विटर के जरिए दी।

हालांकि, इस बीच जो चौंकाने वाली पोस्ट महेंद्र सिंह धौनी की पत्नी साक्षी धौनी ने की है, वो सभी को हैरत में डाल रही है।   भारत के पूर्व कप्तान एमएस धौनी, पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ रांची स्थित अपने फार्महाउस में क्वालिटी टाइम स्पेंट कर रहे हैं, लेकिन इस बीच साक्षी ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें जीवा अपनी गोद में एक नवजात बच्चे को लिए हुए हैं। इस पोस्ट ने सभी को चौंका दिया है।

View this post on Instagram

❤️

A post shared by Sakshi Singh Dhoni (@sakshisingh_r) on

इतना ही नहीं, जैसे ही साक्षी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें अपलोड कीं हैं। उसके बाद से ही फैंस ने तरह-तरह के अनुमान लगाए हैं। कुछ प्रशंसकों ने मानना है कि धौनी फिर से पिता बन गए और उनकी पत्नी साक्षी ने जूनियर धौनी को जन्म दिया है, जबकि कुछ ने सोचा कि जीवा हार्दिक पांड्या के बेटे को अपने गोद में लिए हैं। साक्षी ने इस पोस्ट में जीवा की क्यूट तस्वीरों के साथ कैप्शन में सिर्फ एक दिल वाली इमोजी पोस्ट किया है।

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com