नई दिल्ली: एचएमडी ग्लोबल ने का सबसे सस्ता स्मार्टफोन नोकिया2 भारत में लॉच के बाद से आज बाजार में बिकना शुरू हो गया। फोन की कीमत 6999 रुपए है। 31 अक्टूबर को लॉन्च किए गए इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें दी गई 4100 एमएएच की बैटरी है।
भारत में 24 नवंबर से नोकिया 2 की बिक्री ऑफलाइन रिटेल स्टोर से हो रही है। हालांकि इसे ऑनलाइन नहीं खरीदा जा सकेगा। आप नोकिया के किसी भी स्टोर पर जाकर इसे खरीद सकते हैं। नोकिया 2 के साथ जियो यूजर्स को 45 जीबी का 4जी डेटा मिल रहा है। इसके अलावा 309 रुपए के रिचार्ज पर 5जीबी डाटा अतिरिक्त भी दिया जाएगा।
फीचर्स की बात करें तो Nokia 2 में 5 इंच की LTPS HD है। फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 212 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 304 जीपीयू, 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज मिलेगी जिसे बढ़ाया जा सकेगा।
इसके अलावा फोन में एंड्रॉयड नूगट 7.1.1, 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन में 4100 एमएएच की दमदार बैटरी मिलेगी जिसे लेकर कंपनी का दावा दो दिन के बैकअप का है। फोन डुअल सिम सपोर्ट और LTE एवं VoLTE सपोर्ट होगा।