नई दिल्ली: Samsung ने भारत में अपना पहला डुअल फ्रंट कैमरे वाला स्मार्टफोन Galaxy A8+ लॉन्च कर दिया है। फोन की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजॉन इंडिया से 20 जनवरी 2018 से होगी।

फोन के खासियत की बात करें तो फोन में इनफिनिटी डिस्प्ले है और इसे वाटर प्रूफ एवं डस्ट प्रूफ के लिए IP68 रेटिंग मिली है। इस फोन में 6 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले, एंड्रॉयड नूगट 7.1.1, ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
इस फोन में भी डुअल सेल्फी कैमरा है जिनमें एक 16 मेगापिक्सल का और दूसरा 8 मेगापिक्सल का है। वहीं रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है।
कैमरे में बोकेह इफेक्ट है जिसकी मदद से आप फोटो के बैकग्राउंड को ब्लर कर सकते हैं। फोन में 3500 एमएच की बैटरी है। फोन की कीमत 32,990 रुपये है। इसके अलावा फोन में 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, NFC और USB टाइप सी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features