Samsung कर रही है Galaxy F62 स्मार्टफोन पर काम, जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च

Samsung ने इस साल बाजार में कई नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं और साल के अंत में भी कंपनी एक और स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। पिछले दिनों सामने आई लीक्स के अनुसार Samsung एक नए स्मार्टफोन Galaxy F62 पर काम कर रही है जो कि कई शानदार फीचर्स से लैस होगा। हालांकि, कंपनी ने इस स्मार्टफोन को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन इससे पहले यह स्मार्टफोन Geekbench पर स्पॉट किया गया है।

91Mobiles और टिप्स्टर ईशान अग्रवाल की रिपोर्ट के अनुसार Geekbench पर मॉडल नंबर SM-E625F के साथ लिस्ट हुआ है। Samsung Galaxy F62 को एंड्राइड 11 ओएस पर पेश किया जाएगा और यह स्मार्टफोन Exynos 9825 चिपसेट पर काम करेगा। Geekbench पर हुई लिस्टिंग के अनुसार इस स्मार्टफोन में 6GB रैम दी जा सकती है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि यह स्मार्टफोन केवल भारत में लॉन्च होगा या इसे ग्लोबल मार्केट में भी पेश किया जाएगा।

बता दें ​कि Samsung Galaxy F62 कंपनी की F सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन होगा। इससे पहले कंपनी ने इस साल अक्टूबर में भारत में एक्सक्लूसिवली Galaxy F41 स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 15,499 रुपये है। इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि Galaxy F62 भी भारत में एक्सक्लूसिव हो सकता है। इसके साथ ही यह भी चर्चा है कि कंपनी दो अन्य स्मार्टफोन Galaxy F12 और Galaxy F12s पर भी काम कर रही है।

Samsung Galaxy F62 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy F62 को लेकर सामने आई लीक्स के अनुसार यह एंड्राइड 11 ओएस पर आधारित होगा और इसे octa-core Exynos 9825 चिपसेट पर पेश किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। साथ ही 6GB रैम की सुविधा उपलब्ध हो सकती है। इसके अलावा अभी अन्य फीचर्स का खुलासा नहीं किया गया है। लीक्स के अनुसार कंपनी इस स्मार्टफोन को साल 2021 में पेश ​कर सकती है।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com