Samsung ने भारत में अपने दो स्मार्टफोन की कीमतों में चुपके से कटौती कर दी है। जिन मोबाइल की कीमतों में कटौती हुई है उनमें Galaxy J7 Pro और Galaxy J7 Max शामिल हैं। कटौती के बाद गैलेक्सी J7 Pro को 18,900 रुपये और गैलेक्सी J7 Max को 14,900 रुपये में ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।
कीमतों में कमी की जानकारी मुंबई के जानेमाने महेश टेलीकॉम ने ट्वीट करके दी है, हालांकि सैमसंग ने इसके बारे में अभी तक आधाकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। जे7 प्रो पर के साथ पेटीएम की ओर से 2,000 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है। कम हुई कीमतें अभी केवल ऑफलाइन के लिए हैं। ऑनलाइन स्टोर पर पुरानी कीमतें ही दिख रही हैं।
बता दें कि सैमसंग ने पिछले साल जून में Galaxy J7 Pro और J7 Max को भारतीय बाजार में लॉन्च किए थे। लॉन्चिंग के समय गैलेक्सी जे7 प्रो की कीमत 20,900 रुपये और गैलेक्सी जे7 मैक्स की कीमत 17,600 रुपये थी।