सैमसंग ने अपने एक बजट स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट की कीमत में कटौती की है। कटौती के बाद इस फोन के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,990 रुपये एवं 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,990 रुपये हो गई है। इससे पहले इन दोनों फोन की कीमतें क्रमशः 10,490 और 12,990 रुपये थीं।
सैमसंग गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट की स्पेसिफिकेशन और मिलने वाले ऑफर्स
इस फोन के साथ वोडाफोन की ओर से 1,500 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है। हालांकि कैशबैक के लिए 24 महीने इंतजार करना पड़ेगा। इसके लिए हर महीने 198 रुपये का रिचार्ज कराना होगा जिसमें आपको रोज 1.4 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 100 मैसेज मिलेंगे।
इस फोन को कंपनी ने पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया था। इस फोन में 5.5 इंच की डिस्प्ले, 1.6GHz का ऑक्टाकोर प्रोसेसर, एंड्रॉयड नूगट 7.0 डुअल सिम, 4G LTE, VoLTE, Wi-Fi 802.11, ब्लूटूथ, GPS और 3000mAh की बैटरी है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।