Samsung ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S20 FE की कीमत में कटौती हुई है। 32MP सेल्फी कैमारे के साथ आने वाले Galaxy S20 FE स्मार्टफोन को अक्टूबर 2020 में 49,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग से लेकर अब तक Galaxy S20 FE स्मार्टफोन की कीमत में 12,000 रुपये तक की कटौती हो चुकी है। Samsung Galaxy S20 FE स्मार्टफोन की कीमत में पहली बार 9000 रुपये की कटौती हुई थी वहीं, इस बार Galaxy S20 FE की कीमत में 3000 रुपये की कटौती का ऐलान किया गया है। यह Samsung का प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जिसे दो बार की कटौती के बाद अब 37,000 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Galaxy S20 FE स्मार्टफोन 5 कलर ऑप्शन Cloud Red, Cloud Lavender, Cloud Mint, Cloud Navy और Cloud White में आता है। साथ ही फोन को सिंगल स्टोरेज वेरिएंट 8GB+ 128GB में पेश किया गया है।
स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy S20 FE में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस इंफिनिटिव O डिस्प्ले दी गई है। फोन की डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश्ड रेट के साथ 20:9 ऑस्पेक्ट रेश्यो के साथ आएगी। डिस्पले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शनस दिया गया है। साथ ही फोन के डिस्प्ले को 407 पिक्सल डेंसिटी के साथ पेश किया गया है।Samsung Galaxy S20 FE स्मार्टफोन में 7nm Exynos 990 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। Samsung Galaxy S20 FE एंड्राइड 10 आधारित One UI 2.0 पर काम करेगा।
Samsung Galaxy S20 FE कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी लेंस 12MP का होगा। इसका अपर्चर साइज f/1.8 होगा, जो वाइड एंगल लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजेशन (OIS) के साथ आएगा। साथ ही 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस f/2.2 अपर्चर और 123 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आएगा, जबकि 8MP टेलीफोटो लेंस f/2.2 अपर्चर के साथ आएगा। सैमसंग गैलेक्सी S20 FE के कैमरा में 30X सुपर जूम, नाइट मोड दिया गया है। फोन का कैमरा 8K वीडियो को कैप्चर कर सकेगा। वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर 32MP का कैमरा दिया जाएगा
बैटरी और कनेक्टिविटी
Samsung Galaxy S20 FE फोन में 4,500mAh की बैटरी मिलेगी। फोन को 25W सुपर फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज कर पाएंगे। इसके अलावा फोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। साथ ही फोन में पावर शेयर का ऑप्शन दिया गया है। मतलब से दूसरी डिवाइस को चार्ज किया जा सकेगा। अगर फोन के डायमेंशन की बात करें, तो यह 159.8×74.5×8.4mm साइज में आएगा। इसका वजन 190 ग्राम होगा।