Samsung लाएगी दुनिया का सबसे बड़ा कैमरा फोन, 600MP का होगा मेन कैमरा

स्मार्टफोन इंडस्ट्री में रोजाना नए-नए इनोवेशन होते रहते हैं। ऐसे ही एक इनोवेशन पर Samsung कंपनी काम कर रही है। इस इनोवेशन के तहत कंपनी दुनिया के सबसे बड़े कैमरा फोन पर काम कर रही है। जी हां, टेक कंपनी Samsung की तरफ से 600MP कैमरे वाले स्मार्टफोन पर काम किया जा रहा है। यह दमदार अपकमिंग कैमरा फोन 4K और 8K रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा। इस मामले में फिलहाल Samsung की तरफ से कोई ऐलान नही किया गया है।

लेकिन लीक रिपोर्ट के मुताबिक Samsung के ज्यादा मेगापिक्सल वाले कैमरा फोन पर काम किया जा रहा है, जिसकी मदद से बेहद शानदार फोटो और वीडियो क्लिक की जा सकेगी। लीक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस कैमरा फोन से जूम के दौरान भी क्लियर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की जा सकेगी। लीक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फोन अगर जूम मोड में है, उस दौरान भी 4K और 8K रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।

फोन के बैक में मिलेगा बड़ा रियर कैमरा सेटअप 

Tipster IceUniverse की तरफ से हालिया ट्वीट में दावा किया गया है कि कंपनी 600MP कैमरे वाला स्मार्टफोन लेकर आएगी। साथ ही टिप्सर की तरफ से एक फोटो जारी की गई है, जिसमें 600MP कैमरा होने का दावा किया गया है। Samsung का 600MP वाले कैमरा फोन में ज्यादा स्पेस लेगा। लीक रिपोर्ट के मुताबिक फोन के बैक पैनल पर आम कैमरे के मुकाबले 12 फीसदी ज्यादा बड़ा कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन की थिकनेस 8.8mm होगी, जबकि रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ फोन की थिकनेस 22mm होगी। फोन में 108MP, 64MP, 48MP, 12MP और 16MP है। आपको बता दें कि Samsung की तरफ से अभी तक अधिकतम 108MP का कैमरा फोन लॉन्च किया गया है। कंपनी ने Galaxy Note सीरीज के फोन में 108MP कैमरा सेटअप दिया गया है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com